हरियाणा रोडवेज ने बढ़ाया किराया, इस रूट पर सफर करने वाले यात्रियों की जेब पर पड़ेगा अतिरिक्त बोझ

Haryana Roadways: हरियाणा प्रदेश में जींद से रोहतक बस का सफर करने वाले यात्रियों की जेब पर अब अतिरिक्त बोझ बढ़ने जा रहा है। हरियाणा रोडवेज विभाग ने जींद से रोहतक का किराया बढ़ा दिया है। इस रूट पर यात्रियों को जींद से रोहतक के लिए बस से सफर करने हेतु 65 रुपये की जगह 70 रुपये किराया देना पड़ेगा। हरियाणा रोडवेज विभाग ने जींद से रोहतक हेतु बस किराए में 5 रुपए की बढ़ोतरी की है। रोडवेज विभाग ने किराए में बढ़ोतरी का यह फ़ैसला रोहतक शहर में सुखपुरा चौक पर चल रहे फ्लाईओवर के काम के कारण बसों को बाईपास से ले जाने के चलते लिया है। इस रोड पर निर्माणकार्य चलने के कारण बसों को चार किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। जिसके चलते किराया बढ़ाया गया है।
जींद से रोहतक प्रतिदिन करते हैं 5000 से ज्यादा यात्री सफर
जींद जिले में रोडवेज विभाग में डीआई के पद पर तैनात रामफल शर्मा ने बताया कि जींद से प्रतिदिन रोहतक के लिए 20 से ज्यादा बसों में पांच हजार से ज्यादा यात्री बसों में सफर करते हैं। इसमें आम पब्लिक के अलावा ज्यादातर यात्री रोहतक में विभिन्न सरकारी व निजी कार्यालयों में काम करने हेतु प्रतिदिन जींद से रोहतक की बसों से यात्रा करते हैं। ये यात्री जींद से सुबह रोहतक के लिए बस से निकलते हैं और शाम को जींद की ओर रोडवेज बसों से लौटते हैं। जिस कारण से इस रूट पर यात्रियों का आवागमन अधिक है।
जींद बस स्टैंड से सुबह 4:40 पर चलती है रोहतक के लिए पहली बस
जींद से रोहतक हेतु चलने वाली हरियाणा रोडवेज की बसों की बात करें तो यात्रियों हेतु पहली रोडवेज बस सेवा जींद शहर के नए बस स्टैंड से सुबह 4:40 पर शुरू होती है। इसके बाद 20 से 25 मिनट के अंतराल में रोहतक रूट पर पूरा दिन बस बसों की सर्विस मिलेगी। यह सभी बसें अब रोहतक शहर के सुखपुरा चौक से आगे बस स्टैंड की ओर जाने वाला रास्ता बाधित होने के कारण बाईपास से होकर निकल रहे हैं। इस सड़क पर सडक़ पर गड्ढों व मिट्टी के टीलों के चलते भारी वाहनों और बसों का आवागमन बंद किया गया है।
रामफल शर्मा, डीआई, रोडवेज विभाग जींद ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले काफी दिन से बसें रोहतक में बाईपास से होकर जा रही थी और बसों को अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही थी। इसलिए अब जींद से रोहतक तक सफर करने वाले यात्रियों के बस किराए में 5 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 65 से 70 रुपए किया गया है।