Haryana : हरियाणा के किसानों से होगी सम्मान निधि के लिए हुए रुपये की रिकवरी, मिला फर्जीवाड़ा
हरियाणा में किसान सम्मान निधि का गलत तरीके से लाभ उठाने के कई मामले सामने आए हैं
किसान सम्मान निधि का गलत तरीके से लाभ उठाने के कई मामले सामने आए हैं। सबसे अधिक मामले एक ही जमीन पर पति और पत्नी दोनों के लाभ लेने के हैं। हिसार जिले में दोहरा लाभ ले रहे ऐसे 2400 पति-पत्नियों की सम्मान निधि बंद कर दी है। अब उनसे रिकवरी की जाएगी।
दूसरे फेज की जांच में भी डबल लाभ ले रहे 1470 किसान दंपती और मिले हैं। किसान सम्मान निधि का लाभ पति-पत्नी दोनों नहीं ले सकते। यह नियमों में शामिल नहीं था। अभी जिले में करीब 1.50 लाख किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं। इस योजना के तहत किसानों को साल में तीन बार दो-दो हजार रुपए मिलते हैं।
साल 2019 में शुरू की गई इस स्कीम के लिए आरंभ में ऑफलाइन आवेदन हुए थे। जिसमें जिन दंपतियों के नाम जमीन थी उन दोनों की तरफ से ही किसान सम्मान निधि के लिए आवेदन कर दिया था और लगातार इसका लाभ लेते जा रहे थे। अब कृषि मंत्रालय द्वारा पीएम किसान पोर्टल बनाया है। इसके तहत सभी लाभार्थियों की सूची व डिटेल्स ऑनलाइन की है।
इस पोर्टल के जरिए कपल केस में डबल बेनिफिट ले रहे किसानों की सूची केंद्रीय कृषि मंत्रालय से जिलास्तर पर वेरिफिकेशन के लिए आ रही है। पहले फेज में 2400 डबल बेनिफिट ले रहे दंपतियों की सूची हेडक्वार्टर भेज दी गई है। जब तक इनकी रिकवरी पूरी नहीं होगी तब तक पति पत्नी दोनों की सम्मान निधि को ही बंद रखा जाएगा। दूसरे फेज में 1700 नामों की और सूची पहुंची थी। जिनकी वेरिफिकेशन भी की गई है। जो लोग इस सूची में भी डबल बेनिफिट लेते पाए जाएंगे, लाभ भी रोका जाएगा।
दो कनाल से कम जमीन वाले भी ले गए बेनिफिट
कृषि विभाग के एडीए रविंद्र जाखड़ ने बताया कि जब किसान सम्मान निधि आरंभ की थी तब 2 कनाल से कम जमीन वाले लोग भी इस जमीन को कृषि भूमि दिखाकर सम्मान निधि का लाभ ले गए थे। इनकी भी जांच के बाद सरकार ने यह निधि बंद की थी। सम्मान निधि के नियमों के अनुरुप 2 कनाल से कम जमीन को कृषि भूमि नहीं माना जा सकता। यह खेती के लिए बहुत कम एरिया होता है।
ये नहीं ले सकते किसान सम्मान निधि
ग्रुप डी को छोड़कर किसी भी तरह की सरकारी नौकरी पर होते हुए। पति-पत्नी दोनों इस योजना का लाभ नहीं ले सकते। किसी भी संवैधानिक पद पर न हों। इनकम टैक्स रिटर्न भरने वाले और सीए व वकील भी स्कीम में शामिल नहीं है।
अभी 230 मामले अनट्रेस हैं
कृषि विभाग उपनिदेशक डॉ. राजबीर सिंह ने कहा कि पीएम सम्मान निधि का लाभ ले रहे डबल बेनिफिसरीज की सूची विभाग को मिली थी। पहले फेज के 2400 की वेरिफिकेशन हो चुकी है। इन पर रिकवरी भी डाली गई है। रिकवरी पूरी होने तक दोनों की निधि को ही बंद रखा जाएगा। दूसरे फेज में 1700 की सूची मिली थी, इनकी भी लगभग वैरिफिकेशन हो चुकी है। अभी 230 मामले अनट्रेस हैं।
