Movie prime

होली पर्व पर रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन, टिकट की बढ़ने लगी वेटिंग 

उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल में अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन 250 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन हो रहा हैं। इस स्टेशन से पंजाब, दिल्ली राजस्थान, हिमाचल, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश को जोड़ने का काम करता हैं।
 
होली पर्व पर रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन, टिकट की बढ़ने लगी वेटिंग
त्योहारी सीजन पर एक लाख से ज्यादा यात्री करते हैं सफर 

होली पर्व पर यात्रियों को परेशानी नहीं हो इसके लिए रेलवे विभाग ने अभी से तैयारी शुरू कर दी हैं। होली पर्व के नजदीक आते ही रेलवे की टिकटों की बुकिंग बढ़ गई हैं और वेटिंग बढ़ने लगी हैं। टिकटों की बुकिंग को हिसाब से रेलवे विभाग स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बना रहा हैं। जिस भी रुट पर ज्यादा बुकिंग होगी और वेटिंग बढ़ेगी, उसके हिसाब से रेलवे विभाग स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगा।

उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल में अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन 250 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन हो रहा हैं। इस स्टेशन से पंजाब, दिल्ली राजस्थान, हिमाचल, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश को जोड़ने का काम करता हैं। जहां से हजारों यात्री प्रतिदिन सफर करते हैं। इसमें सबसे ज्यादा बिहार व उत्तरप्रदेश जाने वाले श्रमिकों की संख्या ज्यादा होती हैं। इसमें सबसे ज्यादा स्पेशल ट्रेनों का संचालन बिहार व यूपी के लिए होगा, क्योंकि त्योहारी सीजन नजदीक आते ही इन रुटों पर यात्रियों की संख्या ज्यादा होती हैं।

रेलवे ने अभी से ट्रेनों के संचालन के लिए अलग अलग मार्गाें का आंकलन शुरु किया है। आरक्षित और वेटिंग टिकट को देखते हुए रेलवे विभाग द्वारा इनका संचालन किया जाएगा। 
100 से ज्यादा ट्रेनों में वेटिंग बढ़ी 

रेलवे विभाग द्वारा उन ट्रेनों की रिकार्ड को देख रहा हैं जहां पर वेटिंग बढ़ी हैं। फिलहाल बठिंडा, चंडीगढ़ और जम्मू के रुट पर चलने वाली ट्रेनों में अभी से वेटिंग बढ़ने लगी हैं। इसमें वह ट्रेन हैं जो यूपी व बिहार की तरफ जाने वाले हैं। इसमें 100 ऐसी ट्रेन हैं जो अभी से वेटिंग शुरू हो गई हैं। फिलहाल अधिकतर रेलवे की ट्रेन कुंभ की तरफ जाने वाले रुट पर हैं। इसलिए रेलवे विभाग कुंभ मेले के समापन के बाद होली पर्व पर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। 

त्योहारी सीजन पर एक लाख से ज्यादा यात्री करते हैं सफर 

उत्तर रेलवे अंबाला मंडल के अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से निकलने वाली ट्रेन लगभग फुल चल रही हैं। फिलहाल 35 हजार के करीब यात्री सफर कर रहे हैं, लेकिन त्योहार के नजदीक आते ही इनकी संख्या एक लाख के करीब पहुंच जाती हैं। इसके कारण ट्रेनों में यात्रा करने के लिए जगह नहीं बचती हैं। ऐसे में भीड़ को काबू करने के लिए रेलवे पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती हैं। ऐसे में यात्रियों की भीड़ को काबू करना सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती बन जाता है।

अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि होली पर्व पर यात्रियों को परेशानी नहीं हो इसके लिए रेलवे विभाग ने तैयारी शुरू कर दी हैं। होली पर्व पर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इसके अलावा नई दिल्ली स्टेशन पर हुए हादसे के बाद भीड़ प्रबंधन को लेकर भी योजना तैयार हो रही है जिससे किसी अन्य स्टेशन पर ऐसे हालात न बनें। त्योहार के दिनों में अंबाला कैंट स्टेशन पर भी काफी भीड़ हो जाती है। -नवीन कुमार, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, अंबाला