Movie prime

जींद के कलौदा खुर्द से टोहाना को जोड़ने के लिए बनेगा चकाचक मार्ग,  174.94 लाख मंजूर 

इस मार्ग के निर्माण से जींद जिले के पांच व फतेहाबाद जिले के गांवों के लोगों को सुगम रास्ता मिलेगा। हरियाणा सरकार की तरफ से इस मार्ग को निर्माण की मंजूरी दे दी हैं।
 
 मार्केटिंग बोर्ड द्वारा चकाचक मार्ग का निर्माण किया जाएगा
3250 मीटर लंबी बनेगी सड़क

नरवाना क्षेत्र के गांवों को टोहाना से जोड़ने के लिए मार्केटिंग बोर्ड द्वारा चकाचक मार्ग का निर्माण किया जाएगा। इस मार्ग के निर्माण से जींद जिले के पांच व फतेहाबाद जिले के गांवों के लोगों को सुगम रास्ता मिलेगा। हरियाणा सरकार की तरफ से इस मार्ग को निर्माण की मंजूरी दे दी हैं। मार्ग के लिए सरकार की तरफ से 174.94 लाख रुपये की राशि मंजूर की गई हैं।

पहले यह मार्ग कच्चा हैं और इन गांवों के लोगों को जोड़ने वाले इस रास्ते पर बारिश के मौसम में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती थी, लेकिन अब सरकार द्वारा मंजूरी देने के बाद लोगों में खुशी का माहौल बना हुआ हैं। गांवों के लोगों की कई वर्षों से मांग थी कि दोनों गांवों के संपर्क मार्ग पर सड़क बनाई जाए, ताकि लोगों को आने-जाने में सुविधा हो।

गांव कलौदा खुर्द के लोगों ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी के समक्ष कलौदा खुर्द, कलौदा कलां व खरडवाल के ग्रामीणों ने सड़क बनाने की मांग रखी थी। जिस पर मंत्री कृष्ण बेदी ने इसको निर्माण करने का आश्वासन दिया था। मंत्री कृष्ण बेदी ने वायदा निभाते हुए कलौदा खुर्द से खरडवाल की सड़क बनाने को लेकर एडमिनस्टेरेटिव मंजूरी दिलवाई।

जिसके तहत 174.94 लाख रुपये की लागत से इस सड़क का निर्माण होगा। यह सड़क मार्केटिंग बोर्ड द्वारा बनवाई जाएगी। जिसके लिए पहले इसके लिए डिटेल ली जाएगी और उसके बाद टेंडर लगाया जाएगा।

3250 मीटर लंबी बनेगी सड़क

मार्केटिंग बोर्ड द्वारा इस मार्ग के निर्माण के लिए एस्टीमेट तैयार कर लिया है। गांव कलौदा खुर्द से खरड़वाल को जोड़ने वाली इस मार्ग की लंबाई 3250 मीटर होगी। मार्ग के निर्माण के दौरान गांवों की फिरनी के अंदर सीमेंट के ब्लाक लगाए जाएंगे, जबकि इससे बाहर तारकोल की बनाई जाएगी।

इस सड़क की चौड़ाई 12 मीटर होगी। सड़क के निर्माण के बाद हजारों लोगों को इसका फायदा मिलने वाला हैं। इससे पहले लोग कच्चे मार्ग से निकलना पड़ता था या दूसरे रुट से निकलकर जाना पड़ रहा था। इसके कारण लोगों के समय के साथ आर्थिक नुकसान होता था। 

हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि ग्रामीणों की मांग को पूरा कर सड़क बनवानी की मंजूरी दिलवाई है। दो माह के अंदर टेंडर लगाकर सड़क बनवा दी जाएगी। यह सड़क बनने से कई गांवों को लाभ मिलेगा। अस्पताल, स्कूल जाने वाले लोगों को सुविधा होगी। 20 साल से पेडिंग पड़े कार्यों को तेजी से पूरा करवाया जाएगा। हल्का का विकास प्राथमिकता के तौर पर किया जाएगा।