Movie prime

जींद-सफीदों-पानीपत स्टेट हाईवे होगा 10 मीटर चौड़ा, पेड़ों की कटाई का काम होगा जल्द शुरू

जिला प्रशासन द्वारा वन विभाग को पेड़ लगाने हतु बधाना गांव की लगभग 24 एकड़, खरल गांव की 5 एकड़ और शामलो कलां गांव की 12 एकड़ पंचायती जमीन दी जाएगी। जिला प्रशासन ने तीनों गांवों की पंचायत से पोधारोपण हेतु जमीन का प्रस्ताव पारित करवाकर वन विभाग को भेज दिया गया है। वन विभाग से पेड़ काटने की एनओसी जारी होने के बाद इस रोड पर लगभग 6500 पेड़ों की कटाई की जाएगी।
 
JIND SAFIDON  STATE HIGHWAY NEWS
जींद जिले के इन गांवों में वन विभाग को दी जाएगी पेड़ लगाने हेतु 41 एकड़ जमीन 
Jind-Panipat state highway: हरियाणा प्रदेश के जींद शहर से सफीदों तक जाने वाले स्टेट हाईवे को चौड़ा करने हेतु कवायद शुरू हो गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्टेट हाईवे पर भारी ट्रैफिक के दबाव के कारण पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लगभग 4 साल पहले जींद-सफीदों स्टेट हाईवे की चौड़ाई 7 मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर करने की घोषणा की थी। लेकिन पिछले काफी समय से जींद-सफीदों स्टेट हाईवे की चौड़ाई बढ़ाने के लिए लगभग 6500 हरे पेड़ों की कटाई रोड़ा बनी हुई थी।
हालांकि इसके लिए प्रशासन द्वारा वन विभाग को फरीदाबाद जिले में जमीन मुहैया कराई गई थी। लेकिन वन विभाग द्वारा दूसरे जिले में जमीन लेने से मना कर दिया गया था। जिसके चलते सरकार की मंजूरी मिलने के बाद भी इस रोड के चौड़ीकरण का कार्य पिछले काफी समय से अटका हुआ था। लेकिन अब वन विभाग को प्रशासन द्वारा जींद जिले में ही पेड़ लगाने हेतु जमीन मुहैया कराने के बाद इस रोड के चौड़ीकरण का काम पूरा करने हेतु कवायद शुरू हो गई है। 
जींद जिले के इन गांवों में वन विभाग को दी जाएगी पेड़ लगाने हेतु 41 एकड़ जमीन 
हरियाणा प्रदेश के जींद शहर से सफीदों तक रोड के चौड़ीकरण हेतु निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने जा रहा है। इस रोड पर लगे लगभग 6500 हरे पेड़ों की कटाई का कार्य प्रशासन द्वारा शुरू किया जाएगा। हरे पेड़ों की कटाई की बदले प्रशासन द्वारा विभाग को जींद जिले के तीन गांवों में लगभग 41 एकड़ जमीन पेड़ लगाने हेतु दी जाएगी। जिला प्रशासन वन विभाग को जींद जिले की बधाना, शामलो कलां और खरल गांव में यह जमीन उपलब्ध करवा रहा है।
जिला प्रशासन द्वारा वन विभाग को पेड़ लगाने हतु बधाना गांव की लगभग 24 एकड़, खरल गांव की 5 एकड़ और शामलो कलां गांव की 12 एकड़ पंचायती जमीन दी जाएगी। जिला प्रशासन ने तीनों गांवों की पंचायत से पोधारोपण हेतु जमीन का प्रस्ताव पारित करवाकर वन विभाग को भेज दिया गया है। वन विभाग से पेड़ काटने की एनओसी जारी होने के बाद इस रोड पर लगभग 6500 पेड़ों की कटाई की जाएगी। 
सफीदों से पानीपत तक बनाया जाएगा यह रोड फोरलेन 
जींद से सफीदों और सफीदों से पानीपत तक बनने वाले स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य अब जल्द ही शुरू हो जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा लगभग 4 वर्ष पहले की गई घोषणा के बाद लोक निर्माण विभाग ने जींद से सफीदों तक स्टेट हाईवे की चौड़ाई बढ़ाने और सफीदों से पानीपत तक इस फोरलेन बनाने हेतु इसके निर्माण को लेकर डीपीआर तैयार करवाई थी। इस परियोजना पर सरकार द्वारा लगभग 180 करोड़ रुपये किए जाएंगे।
इस परियोजना के तहत सफीदों से जींद शहर तक सड़क की चौड़ाई 10 मीटर और सफीदों से पानीपत तक फोरलेन रोड बनाया जाएगा। इस परियोजना पर अब जींद जिले के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद इमरान रजा द्वारा वन विभाग को जींद जिले में पौधे लगाने हेतु जमीन मुहैया कराने के बाद जल्द ही काम शुरू होने की उम्मीद है। वन विभाग से एनओसी मिलने के बाद सबसे पहले इस रोड पर पेड़ों की कटाई का काम शुरू किया जाएगा।