Movie prime

जींद में बनेगी आधुनिक व्यायामशाला, एक साथ 250 लोग कर सकेंगे योग

भारत सिनेमा रोड पर सीनियर सैकेंडरी स्कूल के पीछे खाली पड़ी जमीन के अलावा तीन अन्य साइट का भी निरीक्षण किया गया हैं। फिलहाल सीनियर सैकेंडरी स्कूल के पीछे खाली पड़ी जमीन को सबसे ज्यादा उपयुक्त माना हैं,  लेकिन फाइल निर्णय बाद में लिया जाएगा।
 
आधुनिक योग व्यायामशाला के लिए जल्द जगह की जाएगी फाइनल
जिला नगर आयुक्त गुलजार मलिक ने नगर परिषद के अधिकारियों को साथ लेकर शहर की विभिन्न साइटों का निरीक्षण

जींद के पुराने शहर में लोगों की सेहत की सुधार के लिए नगर परिषद द्वारा आधुनिक व्यायामशाला बनाई जाएगी। इस व्यायामशाला की आकार भी बढ़ा होगा और इसमें एक साथ 250 लोगों से अधिक लोग एक साथ व्यायाम कर सकेंगे। इस व्यायामशाला के बनाने के पीछे पुराने शहर के लोगों को सुविधा देना हैं।

पुराने शहर के आसपास के लोगों को सैर करने के लिए नहर या शहर के बाहर जाना पड़ता हैं, लेकिन नगर परिषद ने इन लोगों को सुविधा देने के लिए भारत सिनेमा रोड पर सीनियर सैकेंडरी स्कूल के पीछे खाली पड़े ग्राउंड में व्यायामशाला बनाने की योजना बनाई हैं। जिला नगर आयुक्त गुलजार मलिक ने नगर परिषद के अधिकारियों को साथ लेकर शहर की विभिन्न साइटों का निरीक्षण किया।

इसमें यहां पर व्यायामशालाओं बनाने की संभावनाओं की तलाश की। जहां पर सीनियर सैकेंडरी स्कूल के पीछे खाली पड़े ग्राउंड को व्यायामशाला बनाने के लिए उपयुक्त माना हैं। अधिकारियों ने बताया कि व्यायामशाला में ध्यान करने के अलावा सभी प्रकार की क्रिया करने की अलग-अलग व्यवस्था होगी।

इसमें एक साथ 250 लोग व्यायाम कर सकेंगे। भारत सिनेमा रोड पर सीनियर सैकेंडरी स्कूल के पीछे खाली पड़ी जमीन के अलावा तीन अन्य साइट का भी निरीक्षण किया गया हैं। फिलहाल सीनियर सैकेंडरी स्कूल के पीछे खाली पड़ी जमीन को सबसे ज्यादा उपयुक्त माना हैं,  लेकिन फाइल निर्णय बाद में लिया जाएगा।

पुराने बस स्टैंड के पास वाली खाली पड़ी वर्कशाप को भी प्रयोग में लाने को लेकर विचार चल रहा है। इस वर्कशाप का भी जिला नगर आयुक्त ने निरीक्षण करते हुए अधिकारियों के साथ संभावनाओं पर चर्चा की। 

आधुनिक योग व्यायामशाला के लिए जल्द जगह की जाएगी फाइनल

जिला नगर आयुक्त गुलजार मलिक ने बताया कि विधानसभा डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिढ़ा जींद शहर में कई अहम प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं। जिनको लेकर वीरवार को विभिन्न साइट का दौरा किया गया है।

आधुनिक योग व्यायामशाला के लिए तीन साइट का दौरा किया है। जल्द ही साइट फाइनल की जाएगी शहर में जरूरत के अनुसार कुछ स्थानों पर आधुनिक शौचालय भी नगर परिषद बनवाएगी। पुराने बस स्टैंड की वर्कशाप का किस तरह सदुपयोग किया जा सकता है, इसके लिए वहां का दौरा किया गया है।