जींद में एनएच 152 डी पर बड़ा सड़क हादसा, अस्थि विसर्जन करने जा रहे बुआ-भतीजे की मौत, तीन घायल
Large road accident on NH 152D in Jind, aunt-nephew who is going to immerse bone, three injured.

JIND NEWS: हरियाणा के जींद जिले में नेशनल हाईवे 152 डी पर गांव जामनी के निकट बुधवार शाम को बड़ा सड़क हादसा हो गया। इसमें पिकअप के पीछे टक्कर होने से कार सवार बुआ-भतीजे की मौत हो गई, जबकि उसके परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए। हादसे का शिकार हुए लोग अस्थि विसर्जन करने क लिए राजस्थान से हरिद्वार जा रहे थे।
हादसे में घायल एक महिला को पीजीआइ रोहतक रेफर कर दिया, जबकि मृतक युवक की पत्नी व बेटे को भी चोट आई हैं, लेकिन उसकी हालात खतरे से बाहर हैं। हादसा का शिकार हुआ परिवार राजस्थान के डीडवाना जिले के गांव मकराना का रहने वाला हैं। जानकारी के अनुसार गांव मकराना निवसी रामकिशोर के पिता की कई दिन पहले मौत हो गई थी।
पिता की मौत के बाद रविवार को वह अपनी पत्नी रूचि, बेटा शिवांश, बुआ विद्या देवी, अंजू को लेकर हरिद्वार के लिए निकला था। जब वह नेशनल हाईवे 152 डी से होते हुए हरिद्वार जा रहा था तो गांव जामनी के निकट पिकअप के पीछे गाड़ी जा टकराई। इसमें रामकिशोर व उसकी बुआ अंजू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी बुआ विद्या व पत्नी रुचि, बेटे शिवांश को गंभीर चोट आई हैं।
हादसे में घायल विद्या देवी की भी गंभीर हालात बनी हुई है और उसको पीजीआई रोहतक रेफर किया गया हैं। प्रत्यादर्शियों के अनुसार पिकअप गाड़ी के टायर में पंक्चर हुआ था और वह हाईवे पर खड़ी हुई थी। इसी दौरान नारनौल की तरफ से तेज रफ्तार कार आई और पिकअप के पीछे जा टकराई। इसमें कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें कार सवार लोग गाड़ी में फंस गए।
बाद में नेशनल हाईवे स्टाफ ने बाहर निकालकर अस्पताल में पहुंचाया। घायल रुचि ने बताया कि उसके ससुर का निधन हो गया था। उसकी अस्थि विसर्जन करने के लिए पूरा परिवार हरिद्वार जा रहा था। जहां पर हादसे का शिकार हो गए। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही हैं और हादसे के बाद परिवार के लोगों को सूचित कर दिया।
ReplyForward
Add reaction |