Movie prime

नायब सैनी सरकार महिलाओं को सब्सिडी पर तीन लाख रुपये का दे रही लोन 
 

समय पर लोन का भुगतान करने पर महिलाओं को सात प्रतिशत की सब्सिडी भी दी जाएगी
 
नायब सैनी सरकार महिलाओं को सब्सिडी पर तीन लाख रुपये का दे रही लोन 
मातृशक्ति उद्यमिता योजना के तहत महिलाएं अपना छोटा काम करके कमाई कर सकती हैं। योजना के तहत महिलाएं इस राशि से आटो व छोटा सामान ढोने में प्रयोग होने वाला वाहन खरीद सकती हैं।

महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए हरियाणा की नायब सैनी सरकार अनेक योजना चला रही हैं। महिलाओं को अपना स्वरोजगार स्थापित करने के लिए सरकार की तरफ से महिलाओं को तीन लाख रुपये का लोन दिया जा रहा हैं। हरियाणा सरकार की तरफ से इसके लिए मातृशक्ति उद्यमिता योजना चलाई जा रही हैं। मातृशक्ति उद्यमिता योजना के तहत महिलाओं को खुद का रोजगार शुरू करने का मौका दिया जा रहा हैं।

समय पर लोन का भुगतान करने पर महिलाओं को सरकार की तरफ से सात प्रतिशत की सब्सिडी भी दी जाएगी। सरकार की तरफ से महिलाओं को तीन लाख रुपये का लोन दिया जा रहा हैं।  जहां पर महिलाएं अपना रोजगार शुरू करके इसका भुगतान किश्तों के माध्यम से कर सकती हैं। इसके लिए हरियाणा सरकार की तरफ से प्रदेश के हर जिले में कोटा निर्धारित किया गया हैं और इसकी पात्र महिलाओं को बैंक के माध्यम से लोन दिलाया जा रहा हैं।

मातृशक्ति उद्यमिता योजना के माध्यम से जहां महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके बाद काम को शुरू करने के लिए बैंकों के माध्यम से लोन दिलाया जा रहा हैं। हालांकि सरकार की तरफ से इसके लिए नियम बनाए गए हैंए जो महिला इसके पात्र हैंए उसको ही लोन का मौका दिया जाता हैं। 

इन योजनाओं के लिए दिया जा रहा लोन 
 

मातृशक्ति उद्यमिता योजना के तहत महिलाएं अपना छोटा काम करके कमाई कर सकती हैं। योजना के तहत महिलाएं इस राशि से आटो व छोटा सामान ढोने में प्रयोग होने वाला वाहन खरीद सकती हैं। इसके अलावा महिलाएं अपना ब्यूटी पार्लर, टेलर का काम, फोटोस्टेट की दुकान, आचार व पापड़ बनाने का काम, मिठाई बनाने का काम, बिस्कुट, मिट्टी के बर्तन बनाने व टिफिन सर्विस शुरू कर सकती हैं। 

यह महिला ले सकती हैं योजना का लाभ 
 

मातृशक्ति उद्यमिता योजना में 18 से 60 साल की महिलाओं को शामिल किया जाता हैं। इसमें उन महिलाओं को लोन दिया जाता हैंए जिनके परिवार की वार्षिक आय पांच लाख रुपये से कम हो। अगर इससे ज्यादा आय है तो वह महिला इस योजना की पात्र नहीं हैं।

इसमें यह भी नियम लगाया गया हैं महिला के नाम से पहले कोई बैंक लोन में डिफाल्टर नहीं होनी चाहिए समय पर किस्त चुकाने वाली महिलाओं को तीन साल तक 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान भी मिलेगा। आवेदन के लिए राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, ट्रेनिंग सर्टिफिकेट जैसे दस्तावेज जमा कराने होंगे।