दिल्ली से सोनीपत तक चलेगी मेट्रो, 6230 करोड़ से बनेगा मेट्रो कॉरिडोर

Delhi Sonipat metro project: हरियाणा के सोनीपत जिले तक मेट्रो का विस्तार होगा। दिल्ली के रिठाला-नरेला से सोनीपत तक मेट्रो का विस्तार किया जाएगा और इसके लिए पूरा प्रोजेक्ट भी तैयार कर लिया हैं। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HUDA) की माने तो वर्ष 2028 तक सोनीपत तक लोगों को मेट्रो की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। इसके लिए सरकार की तरफ से बजट तैयार कर लिया हैं और जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया हैं। मेट्रो कॉरिडोर पर कुल 6230 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इसमें 80 प्रतिशत हिस्सा राज्य सरकार व 20 प्रतिशत हिस्सा केंद्र सरकार द्वारा खर्च किया जाएगा।
प्रोजेक्ट के मुताबिक हरियाणा के क्षेत्र में बनने वाली मेट्रो पर 545 करोड़ रुपये हरियाणा सरकार की तरफ से दी जाएगी। जबकि दिल्ली क्षेत्र में 5685.22 करोड़ रुपये खर्च होंगे। दिल्ली के रिठाला-नरेला से सोनीपत तक बनने वाले इस कॉरिडोर में सोनीपत क्षेत्र में कुंडली व नाथूपुर में मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। इस कॉरिडोर के निर्माण के बाद सोनीपत से दिल्ली जाने वाले लोगों का सफर आसन हो जाएगा। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी ने सोनीपत में मेट्रो कॉरिडोर बनाने पर विचार विर्मश किया। हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एचएमआरटीसी), दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इस बैठक में भाग लिया।
मेट्रो कॉरिडोर मे आने वाली सभी बाधाओं को दूर करने के दिए आदेश
सोनीपत तक बनने वाले मेट्रो कॉरिडोर को लेकर हुए बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी ने ढेसी ने इस दौरान आने वाली सभी बाधाओं को जल्द से जल्द दूर करने के आदेश दिए हैं। डीपीआर बनाई है अगर उसमें कोई प्राइवेट या सरकारी जमीन अधिग्रहण करवानी हैं तो इसकी रिपोर्ट जल्द देने के आदेश दिए हैं। अगर इस दौरान मेट्रो कॉरिडोर में अगर कोई सड़क, बिजली के पोल व पेड ़हटाने हैं तो इसकी जल्द से जल्द रिपोर्ट बनाकर देने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी काम समय पर पूरे होने चाहिए। सरकार का फैसला हैं कि वर्ष 2028 तक सोनीपत तक मेट्रो का संचलान करना हैं।
दिल्ली से सोनीपत यात्रा करने वालों को मिलेगी राहत
सोनीपत से दिल्ली जाने के लिए प्रतिदिन 50 हजार से अधिक लोग सफर करते हैं। अब तक यह यात्री ट्रेन व बसों में यात्रा करते हैं या अपना निजी वाहन का प्रयोग करते हैं। सोनीपत तक मेट्रो कॉरिडोर बनने के बाद लोगो को बड़ी राहत मिलने वाली हैं। 26.5 किलोमीटर के रिठाला नाथूपुर मेट्रो स्टेशन कॉरिडोर के बीच करीबन 21 मेट्रो स्टेशन होंगे। इसमें रिठाला, रोहिणी सेक्टर 25, रोहिणी सेक्टर 26, रोहिणी सेक्टर 31, रोहिणी सेक्टर 32, रोहिणी सेक्टर 36, बरवाला, रोहिणी सेक्टर 35, रोहिणी सेक्टर 34, बवाना औद्योगिक क्षेत्र 1 सेक्टर 3, 4, बवाना औद्योगिक क्षेत्र 1 सेक्टर 1, 2, बवाना जेजे कॉलोनी, सनोथ, न्यू सनोथ, डिपो स्टेशन, भोरगढ़ गांव, अनाज मंडी नरेला, नरेला डीडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नरेला, नरेला सेक्टर 5, कुंडली और नाथूपुर।