Movie prime

Jind News: जींद जिले के नायब सूबेदार ने ली अंतिम विदाई, पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

Naib Subedar of Jind district bid last farewell, cremated with state honors in his ancestral village.
 
JIOND NEWS
20 वर्षीय बेटे विक्रम ने पिता को दी मुखाग्नि

Jind News: जींद जिले में कल नायब तहसीलदार की अंतिम विदाई के दौरान शोक की लहर दौड़ पड़ी।  जींद ज़िले के कर्मगढ़ गांव के निवासी गुवाहटी में तैनात रहे दो माह से बीमार नायब सूबेदार  कृष्ण कुमार नैन ने दिल्ली के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक गांव कर्मगढ़ में लाया गया। जहां सेना के जवानों ने राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया।

20 वर्षीय बेटे विक्रम ने पिता को दी मुखाग्नि

गांव के शमशान घाट में उनके 20 वर्षीय बेटे विक्रम उर्फ विक्की ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। नायक सूबेदार कृष्ण कुमार नैन 21 एमटीएन डीओयू यूनिट में तैनात थे। अंतिम संस्कार में आए यूनिट के सूबेदार अंग्रेज सिंह ने बताया कि नायब सूबेदार एक खुश मिजाज के इंसान थे। पिछले करीब दो माह से वह बीमार चल रहे थे। उनकी पोस्टिंग भी गुवाहटी में थी। 

इनका देहांत दिल्ली के एक अस्पताल में मंगलवार देर रात को हुआ था। उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव लाया गया। 1997 में सेना में यह सेना में सिपाही भर्ती हो गए थे। उसके बाद फिर प्रमोशन होती गई और नायब सूबेदार तक पहुंच गए थे।इनकी कुल सर्विस 28 साल की हो चुकी थी। इनका इस तरह से जाना यूनिट के लिए बड़ी क्षति है। जिसकी कभी पूर्ति नहीं हो सकती।