Movie prime

New Hospital Construction : हरियाणा के इस शहर में 10 एकड़ जमीन पर बनेगा नया अस्पताल, सरकार ने दी मंजूरी 

फरीदाबाद के सेक्टर 56 में नया अस्पताल बनाने की मंजूरी दी गई है। दस एकड़ में बनने वाले इस अस्पताल में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अस्पताल के निर्माण के लिए पूरा सर्वे किया जा चुका है।
 

हरियाणा सरकार का स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने ध्यान दिया जा रहा है। इसी बीच में हरियाणा सरकार की तरफ से नए अस्पताल की मंजूरी दी गई है। यह अस्पताल दस एकड़ जमीन पर बनेगा और इसमें 50 बेड की क्षमता होगी। हरियाणा सरकार की तरफ से फरीदाबाद के सेक्टर 56 में नया अस्पताल बनाने की मंजूरी दी गई है। दस एकड़ में बनने वाले इस अस्पताल में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अस्पताल के निर्माण के लिए पूरा सर्वे किया जा चुका है। इसके बाद लोगों को घर के पास ही बेहतर इलाज मिल सकेगा। फरीदाबाद के सेक्टर 56 में बनने वाले नए अस्पताल के निर्माण के बाद सेक्टर-55, 56, राजीव कालोनी, समयपुर रोड, गौछी, जीवन नगर, फतेहपुर तगा, कुरैशीपुर, नेकपुर गांव के आसपास अन्य गांव के लोगों को नजदीक ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सेक्टर-56 में लगभग 10 एकड़ जमीन पर 50 बिस्तर का अस्पताल बनाया जाएगा।

फरीदाबाद के सिविल सर्जन डॉ. जयंत आहूजा की तरफ से अस्पताल के निर्माण के लिए स्वास्थ्य महानिदेशक को प्रस्ताव भेजा था। अस्पताल बनाने का मामला मुख्यमंत्री नायब सैनी के समक्ष भी स्थानीय विधायक द्वारा उठाया गया था। बाद में यह बात सामने आई कि सेक्टर-55 में जमीन कम है। इसलिए सेक्टर 55 में अस्पताल बनाने का प्रस्ताव मंजूर नहीं हो सका।

बाद में दोबारा से सर्वे किया गया। जहां पर सेक्टर 56 में नया अस्पताल बनाने के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध मिली। सेक्टर-56 में अस्पताल बनने से आसपास के गांव और कालोनियों के दो लाख से अधिक लोग लाभान्वित होंगे। इन कालोनियाें के आसपास कोई सरकारी अस्पताल नहीं है। इस अस्पताल के निर्माण के बाद फरीदाबाद के मुख्य अस्पताल से मरीजों की भीड़ कम होगी और लोगों को घर के पास ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेगी।