New Road : पिंजौर-कालका के बीच में बनेगी नई सड़क, बद्दी का सफर पांच किमी होगा कम
अगले 9-10 महीने में पंचकूला से बद्दी आना-जाना आसान हो जाएगा। एचएसवीपी नई सड़क का निर्माण करने जा रहा जिससे पंचकूला से बद्दी के बीच पांच किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। इस रास्ते से आने-जाने पर लोगों को पिंजौर और कालका की मार्केट में लगने वाले जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। पंचकूला से बद्दी आने-जाने में करीब 30 से 35 मिनट की बचत होगी।
एचएसवीपी ने इस सड़क के निर्माण का टेंडर अलॉट कर दिया है। सड़क के निर्माण पर 19 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। सड़क के निर्माण का कार्य अगले 9 माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। सलेक्ट एजेंसी सड़क के निर्माण का काम जल्द ही शुरू करने जा रही है। इस सड़क से नेशनल हाईवे-5 से पिंजौर-कालका अर्बन कॉम्प्लेक्स के सेक्टर-30 को जोड़ा जाएगा।
सड़क के निर्माण के लिए एचएसवीपी काफी समय से एचएमटी से कुछ जमीन मांग रहा था। एचएसवीपी को करीब 6 माह पहले यह जमीन मिल गई थी, जिसके बाद सड़क के निर्माण के लिए टेंडरिंग का प्रोसेस शुरू कर दिया गया था। एचएमटी के गेट के नजदीक करीब 600 मीटर की रोड पहले से बनी है। आगे एचएसवीपी सेक्टर-30 तक डेढ़ किलोमीटर की नई सड़क बनवाएगा। सेक्टर-30 से होते हुए लोग आगे बद्दी रोड से जुड़ जाएंगे। पीडब्ल्यूडी बीएंडआर भी पिंजौर में बुर्ज कोटिया से बद्दी रोड पर नई सड़क का निर्माण करा रहा है। यह रोड पिंजौर बाइपास होगी।
इसमें भी ट्रैफिक पिंजौर में प्रवेश करने की बजाए बाहर से ही सीधा बद्दी की तरफ जा सकेगा। यह रोड 7.3 किलोमीटर लंबी होगी। इसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। इसके अगले तीन से चार माह में काम पूरा हो जाने की उम्मीद है।
अधिकारियों के अनुसार पिंजौर-कालका अर्बन कॉम्प्लेक्स के सेक्टर-30 को एनएच-5 और पिंजौर बाइपास से जोड़ने के लिए करीब 19 करोड़ की लागत से नई सड़क बनाई जानी है। करीब 1.50 किलोमीटर लंबी सड़क बननी है। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सलेक्ट एजेंसी जल्द ही प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेगी। यह सड़क बनने से बद्दी आने-जाने के लिए बढ़िया कनेक्टिविटी मिलेगी।
इन्हें मिलेगा फायदा
सड़क के निर्माण से सेक्टरों सहित आसपास के करीब 12 गांवों के लोगों को भी नया रास्ता मिल जाएगा। इनमें मानकपुर, देवीलाल, मानकपुर नानकचंद, सुखोमाजरी, बसोला, खेड़ा बसौला, कीरतपुर, कर्णपूर्णी सहित अन्य गांवों को फायदा होगा।
