Movie prime

हरियाणा में आयुष्यान मित्र भर्ती होने का मौका, मांगे आवेदन

Opportunity to recruit Ayushman Mitra in Haryana, applications invited.
 
HARYANA NEWS

Aayushman Mitra: हरियाणा में आयुष्यान मित्र भर्ती होने का सुनेहरा मौका हैं। रोहतक के पंडितडित भगवत दयाल शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस रोहतक यानी पीजीआई  में आयुष्यान मित्र भर्ती होने का मौका हैं। पीजीआई रोहतक में आयुष्यान मित्र की 30 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। भर्ती होने वाले युवा 25 फरवरी तक आपना आवेदन कर सकते हैं। भर्ती होने वाले युवाओं का आयुष्यान भारत के तहत मिलने वाले कार्ड बनाने व इसकी जानकारी देने का का होगा। 

पीजीआई रोहतक की तरह से आयुष्यान मित्र भर्ती करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। जहाँ से पूरी जानकारी ले सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार 18 से 45 वर्ष तक की आयु के लोग आवेदन कर सकते हैं। इसमें आयु की गणना  01.01.2025 से की जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए पीजीआई रोहतक की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। आयुष्यान मित्र का आवेदन करने वालों का साक्षात्कार लिया जाएगा। 

 स्नातक पास लोग कर सकते हैं आवेदन

पीजीआई रोहतक की तरह से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आयुष्यान मित्र भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई हैं। इसमें आवेदन करने वाले की योग्यता स्नातक होनी चाहिए। इसके अलावा स्थानीय भाषा की पूरी जानकारी होनी चाहिए। कंप्यूटर क़ी जानकारी होनी चाहिए। स्नू की डिग्री किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होनी चाहिए। 

आवेदन के लिए शुल्क

पीजीआई रोहतक में आयुष्यान मित्र के आवेदन के दौरान किसी भी प्रकार का शुल्क निर्धारित नहीं किया हैं। आवेदन करने वाले का आधार कार्डवो, वोटर आईडी, स्नातक की डिग्री, हस्ताक्षर, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, ईमेल आईडी, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, निवास प्रमाण पत्र होना जरूरी है।