roadways bus accident : हरियाणा रोडवेज बस व कार की हुई टक्कर, यात्रियों के सिर व मुंह पर आई चोट
हरियाणा के यमुनानगर जिले में हरियाणा रोडवेज बस व कार की टक्कर हो गई। इसमें बस व कार में सवार लोगों को गंभीर चोट आई है। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बस चालक का कहना है कि कार चालक ने तेज रफ्तार में बस को टक्कर मारी है। इसमें कार को बचाने के चक्कर में बस के लगाए गए ब्रेक के चलते बस सवार यात्रियों को चोट आई है।
घायल यात्रियों को बस के माध्यम से ही अस्पताल में पहुंचाया गया। इस दौरान कई यात्रियों के नाक व सिर में चोट आई है। जबकि कार में सवार तीन लोग घायल हो गए। हादसा छछरौली के लेदी-बिलासपुर रोड पर गांव खानूवाला मोड के पास हुआ है।
हरियाणा रोडवेज बस चालक राजिश खान ने बताया कि छछरौली में सोम नीद के ऊपर पुल का निर्माण कार्य चला हुआ है। इसके कारण वह रास्ता बंद है। इस रुट पर चलने वाली रोडवेज की बसों को लिंक रास्ते से निकाला जा रहा है। वह भी बस को लेकर लेदी-डारपुर के लिए जा रहा था। जब वह खानूवाला मोड के पास पहुंचा तो इसी दौरान तेज रफ्तार कार आई और उसकी बस को टक्कर मार दी।
हादसे को बचाने के लिए उन्होंने अचानक ही बस को ब्रेक लगाए तो तीन यात्रियों को चोट आई है। इसके आवा कार में सवार लोगों को भी चोट आई है। बस व कार की टक्कर में बस में सवार यमुनानगर निवासी सोनिया शर्मा को भी चोट आई। सोनिया शर्मा ने बताया कि परिवार के सदस्यों के साथ गांव कोट जा रही थी। इस दौरान बस में उसकी मां भी बैठी हुई थी और उसके भी सिर में चोट आई है। उसके परिवार के अन्य सदस्यों के अलावा दूसरे यात्रियों को भी मामूली चोट आई है।
घायल कार चालक के पिता कलेसर निवासी सुक्कड ने बताया कि उनका बेटा सौरभ व्यासपुर में कार मरम्मत का काम करता है। जो कार बस से टकराई, वह भी गांव निवासी शख्स की है। यह कार बेटा सर्विस के लिए व्यासपुर लेकर जा रहा था।
