School Bus : रोहतक में निजी स्कूल बस के फर्स्ट एड बॉक्स में मिले कंडोम, जांच के लिए कमेटी गठित
हरियाणा के रोहतक में निजी स्कूल की बस के फर्स्ट एड बॉक्स में कंडोम मिलने पर हड़कंप मच गया। जिस स्कूल की बस में कंडोम मिले है, उसमें निजी स्कूल की छात्राएं भी सफर करती है। आरटीए विभाग की टीम ने फर्स्ट एड बॉक्स में कंडोम मिलते ही हैरान रह गई और इसके बारे में उच्च अधिकारियों को सूचित किया।
जहां पर एसडीएम के मामले संज्ञान में आते ही इसको गंभीरता से लिया और पूरे प्रकरण की जांच के लिए कमेटी का गठित किया गया। अब शिक्षा विभाग के साथ प्रशासन की टीम जांच करेगी कि स्कूली बस में कंडोम किस मकसद से रखी गई है और इसको फर्स्ट एड बॉक्स में किसने रखा है। ऐसे में इस मामले में गाज गिरना तय है।
आपको बता दे कि सुरक्षित स्कूल वाहन पालिसी के तहत आरटीए की टीम द्वारा प्रदेशभर में स्कूली बसों की जांच की जा रही है। शुक्रवार को रोहतक आरटीए की टीम स्कूली बसों की जांच कर रही थी। जब आरटीए की टीम ने सांपला ब्लॉक के एक निजी स्कूल की बस की जांच की जा रही थी। जब टीम ने फर्स्ट एड बॉक्स में दवाइयों की जांच के लिए बॉक्स को खोला तो हैरान रहे गए।
जहां पर फर्स्ड बॉक्स में कंडोम मिला। इस पर टीम ने वहां पर मौजूद बस स्टाफ से पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। जिस बस में कंडोम मिला, उस बस में छात्राएं भी सफर करती है, ऐसे में आरटीए की टीम ने तुरंत ही इसके बारे में उच्च अधिकारियों को सूचित किया। बस के अंदर छात्राएं भी सफर करती है और इस प्रकार की चीजों का मिलना सही नहीं है। इसको लेकर अधिकारियों को रिपोर्ट दी जाएगी।
एसडीएम ने जांच के लिए बनाई कमेटी
सांपला एसडीएम उत्सव आनंद ने बताया कि बसों की जांच के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जहां पर छह बसों की जांच की गई है। इसमें कई में खामियां मिली है। एक निजी स्कूल की बस के फर्स्ट एड बॉक्स में कंडोम मिलने की सूचना मिली है। यह काफी गंभीर मामला है। इसकी जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। जांच के बाद जो कार्रवाई बनती है, वह की जाएगी।
