Movie prime

Old pension scheme: रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों को लेकर हरियाणा पैंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन जींद ने बैठक कर उठाई आवाज  

 
JIND NEWS

Jind News: रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों को लेकर हरियाणा पैंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन जींद की कार्यकारिणी की प्रधान बृजभूषण गोयल की अध्यक्षता में हाऊसिंग बोर्ड कालोनी जींद स्थित रामाकृष्णा मंदिर धर्मशाला परिसर में मासिक बैठक हुई। एसोसिएशन के जिला मीडिया प्रभारी एवं लोक सम्पर्क विभाग हरियाणा के रिटायर्ड डीआईपीआरओ सुरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि इस बैठक में पैंशनर्स की मांगों, हितों, अधिकारों के साथ-साथ संगठन को मजबूत बनाने के लिए एक मार्च से सदस्यता अभियान चलाने, मांगपत्र सौंपने की डेपुटेशन कमेटी व अन्य मुद्दों बारे चर्चा की गई.

 हरियाणा सरकार से मांग की गई कि रिटायर्ड कर्मचारियों की लम्बित मांगों की तरफ ध्यान देकर सरकार उन्हें अतिशीघ्र पूरा करे। इस बैठक में एसोसिएशन के वरिष्ठ उपप्रधान सतबीर खटकड़, महासचिव शिवकुमार बंसल, संगठन सचिव राजकुमार शर्मा, मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र वर्मा, उपप्रधान रामनिवास गोयल, पूर्व वरिष्ठ उपप्रधान गोपाल कौशिक, पूर्व उपप्रधान धर्मबीर सिंह, सक्रिय सदस्य भलेराम बूरा, ओमप्रकाश मिगलानी, एचसी सिंगला, भागीरथ लाल, गंगाराम सैनी, प्रेमचन्द रोहिल्ला, सुखबीर सिंह, रामकुमार गोयल ने विशेष तौर से भाग लिया।

हरियाणा सिविल पैंशनर्स वैल्फेयर एसोसिएशन के राज्य प्रधान एस एल दुरेजा के दिशा-निर्देशानुसार मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र वर्मा ने बताया कि रिटायर्ड कर्मचारियों की मुख्य मांगों में 65, 70 व 75 वर्ष की आयु में मूल पैंशन में क्रमश 5, 10 व 15 फीसदी की बढ़ोतरी, मैडीकल भत्ता बढ़ाकर 3 हजार रुपए मासिक व अनलिमिटेड कैशलेस मैडीकल सुविधा देना, फैमिली पैंशनर्ज को भी एलटीसी देना, कम्यूटेशन की रिकवरी 15 वर्षों की बजाय 10 वर्षों में करना तथा चश्मा, दांतों व कानों की मशीन सुनने बारे के दामों में मार्केट रेट व महंगाई के हिसाब से कम से कम बढ़ाकर प्रत्येक 10 हजार रुपए करना एवं माननीय कोर्ट केसों के निर्णयों का सामान्यीकरण कर तुरन्त लागू करना भी शामिल है।

इस मौके पर एसोसिएशन के जिला प्रधान बीबी गोयल, वरिष्ठ उपप्रधान सतबीर खटकड़, मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र वर्मा, महासचिव शिवकुमार बंसल, भलेराम बूरा व अन्य सदस्यों ने भी एसोसिएशन की गतिविधियों बारे अपने-अपने विचार एवं सुझाव रखे और संगठन की मजबूती पर विशेष बल दिया।