Movie prime

जींद शहर की मुख्य सड़कों की साइडें होंगी पक्की, साढ़े चार करोड़ रुपए से सुधारी जाएगी शहर की आबोहवा

The sides of the main roads of Jind city will be paved, the climate of the city will be improved with a sum of Rs 4.5 crores.
 
JIND NEWS,

Jind News: हरियाणा प्रदेश के जींद शहर में आबोहवा सुधारने हेतु सरकार 4 करोड़ से अधिक राशि खर्च करेगी। विधानसभा के डिप्टी स्पीकर एवं भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने जींद के विकास के साथ-साथ यहां की आबोहवा को जहरमुक्त बनाने की कार्य योजना तैयार की है। इस कार्य योजना को सिरे चढ़ाने के लिए डिप्टी स्पीकर ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड दिल्ली कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में जींद की आबोहवा को जहरमुक्त बनाने के लिए मंथन हुआ और लगभग साढ़े चार करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करवाई। इस राशि से एक्शन प्लान तैयार कर भारत सरकार को भेजा जाएगा ताकि जींद के लोग स्वच्छ हवा में सांस लें।  

शहर में मुख्य सड़कों की साइडों को पक्का करने के निर्देश

डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि साढ़े चार करोड़ रुपये के एक्शन प्लान के तहत मुख्य रूप से उन कार्यों को अधिमान दिया जाएगा, जो वातावरण में फैले धूल के कणों को नियंत्रित करने में सहायक होंगें। जिसमें मुख्य रूप से शहर में मुख्य सड़कों की साइडों को पक्का किया जाए। इस समय शहर की विभिन्न सड़कों की साइडों को पक्का करने के कार्य प्रगति पर है। बाकी बची हुई सड़कों को भी जल्द ही पक्का किया जाएगा। इसके तहत गोहाना रोड के बचे हुए हिस्से को पांडू पिंडारा फ्लाईओवर तक, गोहाना रोड से पुराने बस स्टैंड वर्कशॉप तक, गोहाना रोड से लघु सचिवालय व दालमवाला अस्पताल से पैराडाइज होटल तक की सड़कों की साइडों को पक्का करने के आदेश नगर परिषद को दिए गए हैं। इससे एक तो शहर की सुंदरता बढ़ेगी दूसरे शहर की वायु गुणवत्ता में भी ईजाफा होगा।

नप को जल्द से जल्द एंटी स्मॉग गन खरीद करने के निर्देश

डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने नप अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो जल्द से जल्द एंटी स्मॉग गन की खरीद करे। क्योंकि एंटी स्मॉग गन वायु प्रदूषण को कम करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक मशीन है जो पानी की बारीक बूंदों को हवा में छिड़कती है, जिससे प्रदूषण के कण जमीन पर आ जाते हैं। इससे धूल और कणों में अस्थायी रूप से कमी आती है। यह 2.5 माइक्रोन तक के खतरनाक कणों को भी कम कर सकती है।

नगर परिषद को भारत सरकार से अनुदान दिलाया जाएगा : डा. मिड्ढा

डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि जींद शहर की वायु गुणवत्ता सूचकांक सुधारने की दिशा में व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड दिल्ली कार्यालय में संपन्न बैठक में जींद शहर के लिए 4.50 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। इस राशि से शहर की आबोहवा सुधार का कार्य होगा।