Movie prime

भारतमाला योजना से हरियाणा में बनेंगे तीन नेशनल हाईवे, जमीन के रेट छुएंगे आसमान 

Three national highways will be built in Haryana under Bharatmala scheme, land rates will touch the sky.
 
BHARAT MALA YOJNA

New National Highway: हरियाणा के सड़क मार्ग को सुगम बनाने के लिए भारत सरकार की तरफ से तीन नेशनल हाईवे बनाए जाएंगे। इससे हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और जम्मू-कश्मीर तक यातायात बेहतर होगा।भारतमाला परियोजना के तहत हरियाणा, पंजाब को देश के दूसरे हिस्सों से जोड़ने के लिए तीन नए नेशनल हाईवे को मंजूरी दी हैं। 

इन नेशनल हाईवे के  लिए सरकार की तरफ से जमीन अधिग्रहण करने की योजना बना ली हैं। इस योजना से हरियाणा के लगभग एक दर्जन जिलों के किसान की जमीन आने वाली हैं और उनको मिलने वाले मुआवजे से मालामाल होने वाले हैं। इन नेशनल हाईवे के निर्माण के बाद इनके आसपास के जिलों की जमीन आसमान छुने वाले हैं। जहां पर जमीन के रेट बढ़ेंगे।  

भारतमाला परियोजना के तहत सबसे पहला हाईवे पानीपत से डबवाली तक बनेगा। इस हाईवे में हरियाणा के पानीपत, जींद, हिसार व सिरसा जिले की सीमा से होकर निकलेगा। इसी तरफ हिसार से रेवाड़ी के रास्ते को शुगम बनाने के लिए दूसरा नेशनल हाईवे बनाया जाएगा। इसमें हिसार, भिवानी व रेवाड़ी जिलों की सीमा से होकर निकलेगा। इसके अलावा तीसरा नेशनल हाईवे अंबाला से दिल्ली तक बनेगा। इस नेशनल हाईवे के निर्माण के बाद अंबाला से दिल्ली जाने वाले लोगों का रास्ता आसान हो जाएगा और टाइम भी बचेगा। 

सरकार की योजना के तहत इस नेशनल हाईवे के निर्माण के बाद चंडीगढ़ से दिल्ली जाने में कम से कम दो घंटे समय की बचत होगी। वहीं पानीपत से डबवाली मार्ग का निर्माण होने के बाद बड़ी राहत मिलने वाली हैं। जबकि रेवाड़ी तक बनने वाले नेशनल हाईवे से राजस्थान तक का रास्ता भी आसान हो जाएगा। 

पानीपत से डबवाली नेशनल हाईवे पर आने वाले गांव 

भारत माला योजना के तहत पानीपत से डबवाली तक बनने वाले नेशनल हाईवे कई जिलों के गांवों को जोड़ते हुए निकलेगा। इसमें सिरसा जिले के डबवाली, कालांवाली, रोड़ी, सरदूलगढ़, हंसपुर, रतिया, भूना, सन्याणा, उकलाना, लितानी, जींद जिले का  उचाना, नगूरां जैसे गांव इससे जुड़ जाएंगे।