Train Late : हरियाणा से निकलने वाली रेलवे लाइन पर घंटों लेट चली ट्रेन, प्लेटफार्म पर बैठकर गाड़ियों का इंतजार करते रहे यात्री
यूपी और बिहार जाने वाली ट्रेन में बढ़ी भीड़, जीआरपी ने शुरू की सघन चेकिंग

पंजाब के फिरोजपुर डिवीजन के रेलवे ट्रैक पर मरम्मत कार्य की वजह से आने वाली गाड़ियां निर्धारित समय से देरी पर पहुंच रही। मंगलवार को 11057 अमृतसर एक्सप्रेस 8 घंटे, 12919 मालवा एक्सप्रेस 3 घंटे और 15707 अम्रपाली एक्सप्रेस भी साढ़े 6 घंटे की देरी से आई। पानीपत से उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर यात्रा के लिए पहले से रिजर्वेशन करा चुके 74 यात्रियों ने टिकट कैंसिल कराया।
इस गाड़ियों के अलावा 6 दूसरी ट्रेनें भी लेट पहुंची। रेलवे के फिरोजपुर, अम्बाला डिवीजन के रेलवे ट्रैक पर मरम्मत और डायवर्जन कार्य की वजह से आने वाली गाड़ियों का टाइम टेबल बिगड़ गया। घंटों देरी से पहुंच रही गाड़ियों की वजह से यात्रियों को प्लेटफार्म पर बैठकर इंतजार करना पड़ा।
रेलवे स्टेशन के एसएस रमेश कुमार ने बताया कि अम्बाला के आगे रेल लाइनों की मरम्मत और डायवर्जन की वजह से गाड़ियां देरी से आ रही है। यात्रियों की सुविधा के लिए देरी से आने वाली गाड़ियों की सूचना प्रसारित की जा रही है।
यूपी और बिहार जाने वाली ट्रेन में बढ़ी भीड़, जीआरपी ने शुरू की सघन चेकिंग
दिवाली और छठ को लेकर ट्रेन में भीड़ होनी शुरू हो गई। यूपी और बिहार की ओर जाने वाली गाड़ियां फुल चल रही। रेलवे एसपी अम्बाला निकिता गहलोत ने भीड़ को देखते हुए सघन चेकिंग के निर्देश दिए। जीआरपी की टीम प्लेटफार्म पर आने जाने वाले यात्रियों के लगेज की चेकिंग कर संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। आरपीएफ को सर्कुलेटिंग एरिया में निगरानी बढ़ाने को कहा गया है।
पानीपत रेलवे जंक्शन पर अप और डाउन लाइन पर करीब 95 से अधिक ट्रेनों का ठहराव होता है। इनमें दिल्ली, अम्बाला, चंडीगढ़, लुधियाना, जयपुर, वाराणसी, पटना और मुंबई जैसी लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। दिवाली पर सभी अपने परिवार के साथ घर लौटने लगे हैं। स्टेशन पर यात्रियों की आवाजाही अधिक हो चुकी है। जीआरपी एसएचओ राजेश कुमार ने कहा कि मंगलवार से सघन चेकिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है।
भीड़ बढ़ने से ट्रेनों में चोरी की घटनाएं भी बढ़ी
त्योहारी सीजन में भीड़ का फायदा उठाकर चोर यात्रियों को निशाना बना रहे। अम्बाला के महेशनगर की रहने वाली शुभवती परिवार के साथ अम्रपाली एक्सप्रेस के एस-7 बोगी में 5 अक्टूबर को यूपी के गोंडा जाने के लिए सवार हुई। गाड़ी प्लेटफार्म से आगे चली थी कि एक युवक पर्स छीनकर ट्रेन से कूद गया।
पर्स में मोबाइल, आधार कार्ड और 2500 रुपए व अन्य दस्तावेज थे। वहीं 10 अक्टूबर को मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में पंजाब के सरहिंद से गोविंद और उनकी पत्नी 10 एस-8 स्लीपर कोच के 42 और 43 नंबर सीट पर सफर कर रहे थे। गाड़ी पानीपत रेलवे स्टेशन पर रुकी तो दो युवक सीट के नीचे रखा बैग लेकर आपातकालीन खिड़की से भाग निकले।