Movie prime

Train Route Changed : रेवाड़ी-बीकानेर पैसेंजर ट्रेन के रुट में हुआ बदलाव, सादुलपुर व बीकानेर के मध्य रहेगी आंशिक रद्द

  रेलवे द्वारा चूरू-सादुलपुर रेलखंड के अस्लु, दूधवाखारा एवं सिरसला स्टेशनों पर सब-वे निर्माण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है
 
Train Route Changed : रेवाड़ी-बीकानेर पैसेंजर ट्रेन के रुट में हुआ बदलाव, सादुलपुर व बीकानेर के मध्य रहेगी आंशिक रद्द

अगर आने वाले समय में हरियाणा के रेवाड़ी से राजस्थान जाने का प्लान बना रहा है तो यह आपके लिए समाचार है। रेलवे विभाग ने रेवाड़ी से बीकानेर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के रुट में बदलाव कर दिया है। ऐसे में ट्रेन का पूरा शेड्यूल देखकर ही सफर करे। रेलवे विभाग की तरफ से यात्रियों की सुविधा के लिए पहले ही ट्रेन के बदलाव से संबंधित शेड्यूल जारी कर दिया है।

ऐसे में रेलवे ऐप पर देखकर ही ट्रेन में सफर करें। आपको बता दे कि  रेलवे द्वारा चूरू-सादुलपुर रेलखंड के अस्लु, दूधवाखारा एवं सिरसला स्टेशनों पर सब-वे निर्माण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के चलते रेवाड़ी-बीकानेर पैसेंजर के मार्ग में 18 नवंबर से परिवर्तन किया जाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार 54789, रेवाड़ी-बीकानेर रेल सेवा जो 18 से 25 नवंबर तक (08 दिन)

एवं 4 से 11 दिसंबर तक (08 दिन) रेवाड़ी से प्रस्थान करेगी वह सादुलपुर तक ही संचालित होगी। इसी प्रकार 54790, बीकानेर-रेवाड़ी रेल सेवा 18 से 25 नवंबर तक (08 दिन) एवं 4 से 11 दिसंबर तक (08 दिन) बीकानेर के स्थान पर सादुलपुर से प्रस्थान करेगी।