Haryana : गुसाइना में खुला कोचिंग सेंटर, गरीब और जरूरतमंद बच्चों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा

Haryana : प्रतियोगिता के इस बढ़ते दौर में बिना कोचिंग के नौकरी पाना बेहद मुश्किल हो गया है। नौकरी तो छोड़िये, आजकल 1-12वीं तक अच्छे अंक प्राप्त करने की भी होड़ लगी हुई है। अगर अच्छे अंक हैं तो सफलता है। इसी क्रम में कई छात्र अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतियोगिता की तैयारी के लिए कोचिंग तो करना चाहते हैं, लेकिन आसपास कोई एकेडमी न होने के कारण कई छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
ठीक ऐसा ही कुछ गुसाईंयाना गांव के युवाओं के साथ देखने को मिला जिसको ध्यान में रखते हुए गांव से ही अनुभवी शिक्षकों ने बच्चों को कोचिंग दिलवाने का बीड़ा उठाया और “SUCCESS COACHING CENTER” की शुरुआत कर दी। हालांकि, किसी भी काम के लिए कठिनाइयों का सामना करना ही पड़ता है, लेकिन गांव के कई अनुभवी सदस्यों ने अपनी रूचि दिखाई और बढ़ चढ़ कर सहयोग किया ताकि गांव से कई चेहरे उभर सकें, अर्थात् किसी न किसी सेवा में अपने गांव के युवा लगें और गांव का नाम रोशन करें।
“SUCCESS COACHING CENTER” का संचालन पांच अनुभवी शिक्षकों द्वारा किया गया है, जिनमें श्री रोहताश जांगड़ा, रवि होटला, धनाराम चालिया, पवन माली शामिल हैं।
संचालक श्री रोहताश जांगड़ा ने बताया कि हमारे गांव से लगभग 120 सदस्य किसी न किसी सेवा में लगे हुए हैं और और भी कई युवा सेवाओं में लगने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उन्हें प्रतियोगिता परीक्षा पास करने के लिए अच्छे कोचिंग सेंटर से तैयारी करने की जरूरत होती है। लेकिन आसपास कोई एकेडमी न होने के कारण, वे इससे वंचित रह जाते हैं या फिर उन्हें दूर कहीं कोचिंग के लिए जाना पड़ता है।
कुछ अन्य कारणों के चलते वे अच्छी तरह से पढ़ाई नहीं कर पाते। इसी कमी को पूरा करने के लिए जांगड़ा परिवार के बुजुर्गों को समर्पित “SUCCESS COACHING CENTER” की शुरुआत की है, जहां प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। इसके साथ ही 1-12वीं तक के छात्रों के लिए ट्यूशन कोचिंग भी कराई जाएगी, ताकि बच्चे अच्छे अंकों से पास हो सकें। इसके अलावा, गांव के गरीब और बेसहारा बच्चों को, शहीदों के बच्चों को फ्री में कोचिंग दी जाएगी, ताकि वे अपना उज्ज्वल भविष्य बना सकें।
बता दें कि संचालक रोहताश जांगड़ा, रवि होटला और ग्रामीणों के सहयोग से यह संगठन शुरू हुआ है, जो बिना किसी लाभ कमाने के उद्देश्य से गांव और आसपास के गावं के बच्चों को ट्यूशन/कोचिंग प्रदान करेगा। ग्रामीणों ने इसमें खूब रुचि दिखाई और सहयोग राशि के साथ-साथ जरूरी सामग्री जैसे पढ़ाई योग्य कोई सामग्री, पंखे आदि भी दिए हैं, ताकि बच्चों को बिना किसी परेशानी के ट्यूशन दिलवाया जा सके।
सुभारंभ के दौरान एक छोटा-सा समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि श्री अमर सिंह जांगड़ा, श्री भूप सिंह बिश्नोई, साहब राम माली, सरपंच रघुबीर सिंह, दलीप सिंह (प्रिंसिपल एस डी पब्लिक स्कूल), राजेराम जी कस्वां (एम डी ग्रामीण स्कूल), रामकिशन खोथ, निहाल सिंह जी (विवेकान्द स्कूल), रामप्रकाश बिशनोई, सुलतान माली, मक्खन माली, जयनारायण खोड, संतलाल माली, हरपाल खोड (हपु), कृष्ण शर्मा, घिलूराम बिशनोई, काशीराम शर्मा, बनवारी धाड़वाल, बनवारी गोयल, मुकेश गुर्जर, कौर सिंह जागड़ा और ग्राम सभा के कई मौजिज सदस्य शामिल थे। उन्होंने संगठन की पहल की सराहना की और युवाओं को मंशा दी कि वे इस अद्यतनीक और सकारात्मक कार्य का समर्थन करें और स्वयं भी इसमें योगदान दें।
गुसाईंयाना गांव के लोगों ने इस कदम की प्रशंसा करते हुए बताया कि इस संगठन की शुरुआत ने गांव के युवाओं को प्रेरित किया है और उन्हें सही दिशा में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया है। यह पहल देखकर अन्य गांवों में भी समान प्रकार के कार्यक्रमों की शुरुआत हो सकती है, जो अधिक से अधिक युवाओं को सही दिशा में ले जाएगी और उन्हें बेहतर भविष्य का संकेत देगी।