Mausam Update : हरियाणा में ठंड का आगाज़, नवंबर के अंत तक पड़ सकती है कड़कती सर्दी, डॉक्टरों ने अलर्ट रहने की दी सलाह

Parvesh Mailk
3 Min Read
Cold begins in Haryana, severe cold may occur by the end of November, doctors advise to remain alert

Mausam Update : हरियाणा में हल्की गुलाबी ठंड का मौसम आ चुका है। दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है, जिससे प्रदेशवासियों को ठंड का एहसास होने लगा है। पिछले 24 घंटों में तापमान में सामान्य से 0.3 डिग्री की गिरावट आई है। कुछ जिलों में खासकर सुबह के समय ठंड बढ़ने की खबर है, जिनमें रोहतक, सिरसा और करनाल प्रमुख हैं। वहीं, सोनीपत और हिसार में रातें ठंडी हो रही हैं।

मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि नवंबर के अंत तक ठंड में और भी वृद्धि हो सकती है और यह मौसम इतना सर्द हो सकता है कि लोगों को हड्डियों को कंपाने वाली ठंड का सामना करना पड़े। इस समय मौसम में ठंडक का असर महसूस होने लगा है, लेकिन आगामी दिनों में ठंड और अधिक बढ़ सकती है।

Cold begins in Haryana, severe cold may occur by the end of November, doctors advise to remain alert
Cold begins in Haryana, severe cold may occur by the end of November, doctors advise to remain alert

AQI में राहत

वहीं, वायु गुणवत्ता में भी सुधार देखने को मिला है। प्रदेश के कई जिलों में एक्यूआई स्तर में राहत आई है। भिवानी जिले में शुक्रवार सुबह एक्यूआई 261 दर्ज किया गया। गुरुग्राम का एक्यूआई 289, पंचकूला का 228 और हिसार का 213 था। हालांकि, कुछ जिलों में वायु गुणवत्ता अब भी खराब बनी हुई है, जैसे कि भिवानी और गुरुग्राम। लेकिन अंबाला, पलवल, करनाल और कैथल जैसे जिलों में वायु गुणवत्ता काफी बेहतर देखी गई। अंबाला में 122, पलवल में 116, करनाल में 135 और कैथल में 138 एक्यूआई दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें :   compensation for bad crops jind : फसल खराबे की गिरदावरी कर फाइनल रिपोर्ट भेजी मुख्यालय, एक लाख 59 हजार 405 एकड़ में गेहूं की फसल खराब होने की दी थी शिकायत

बदलते मौसम को लेकर अलर्ट

मौसम में बदलाव और ठंड को लेकर डॉक्टरों ने अलर्ट जारी किया है। डॉक्टर गोविंद यादव ने बदलते मौसम के बीच बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। खासकर उन लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है, जो पहले से किसी बीमारी का सामना कर रहे हैं। डॉक्टर गोविंद यादव के अनुसार जिन जिलों में वायु गुणवत्ता अभी भी खराब है, वहां के बच्चों और बुजुर्गों को घर से बाहर कम निकलने की सलाह दी गई है, ताकि वे गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से बच सकें।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *