हरियाणावायरल

connections of criminals : पुलिस बड़े अपराधियों के कनेक्शन तोड़ रही है और हिरासत के दौरान ब्रेन इमेजिंग की जा रही है.

Clinbold  news : connections of criminals

connections of criminals : अवैध गतिविधियां संचालित करने वाले कुछ इंटरनेट मीडिया के अकाउंट कराए गए बंद हर स्तर पर सभी की सहभागिता के साथ अपराध पर नकैल कसने का हो रहा प्रयास गैंगस्टर्स के नेटवर्क को तोड़ने के लिए जिला की पुलिस विदेशी पुलिस के स्तर पर होने वाले अनुसंधान को केंद्र में रखते हुए हर उस पहलु पर ध्यान दे रही है। जो कि उसकी कड़ियों को जमीनी स्तर पर कमजोर करें। साथ ही युवा पीढ़ी को अंधकारमय जीवन में आगे बढ़ने से रोकने के लिए भी अह्म कदम उठाए जा रहे हैं। विद्यार्थियों के स्कूल से लेकर इंटरनेट मीडिया तक की गतिविधियों को रडार पर रखा जा रहा है। मुख्य मकसद एक है कि वे अपना रोल माडल ऐसे लोगों को बनाए। जो कि समाज को नई दिशा दे रहे हैं।

connections of criminals : बड़े बदमाशों की ब्रेन मैपिंग कर कड़ियां कमजोर कर रही पुलिस : पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस कप्तान डा. अर्पित जैन ने कहा कि लगातार गैंगस्टर्स और उनके नजदीकी लोगों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस की कांबिंग के दौरान सामने आने वाले तथ्यों को आन पेपर लाया जा रहा है। पिछले दिनों में इंस्टाग्राम के कुछ अकाउंट बंद भी करवाए गए है। जबकि, जो विद्यार्थी या युवा वर्ग किन्हीं कारणों से ऐसे बदमाशों के साथ जुड़े थे, के स्वजनों को भी स्थिति से अवगत कराया गया है। बेहतर सामाजिक बदलाव के लिए इंटरनेट मीडिया से जुड़े हुए ऐसे लोगों से पुलिस कप्तान ने मीटिंग की है। जो कि बड़ी संख्या में फालोवर्स रखते हैं, उनसे ऐसा कंटेंट बनाने के लिए बोला गया है। जिससे युवा वर्ग सहित हर वर्ग का भला हो। पुलिस कप्तान का कहना है कि हर स्तर पर सभी की सहभागिता के साथ अपराध पर नकैल कसने का प्रयास हो रहा है।

connections of criminals : बदमाश से जुड़े हर व्यक्ति का तैयार हो रहा रिकार्ड : अब ऐसे लोगों पर पुलिस की सख्ती देने को मिलेगी। जो कि किन्हीं कारणों के चलते बदमाश या गैंगस्टर को अपना आदर्श बनाए हुए हैं। इंटरनेट मीडिया पर उन्हें फालो कर रहे हैं या अपना किसी भी स्तर पर स्वयं को इस तरह से प्रदर्शित कर रहे हैं, कि वे गलत दिशाओं की तरफ बढ़ रहे हैं। कोई भी बदमाश हो या उसे स्पोर्ट करने वाले उसके साथी, सभी का रिकार्ड गहनता से तैयार हो रहा है। ताकि, बदमाश हो या उनका साथ देने वाला व्यक्ति, पुलिस की रडार से बचने ना पाए।

Back to top button