Cow Service Benefits: घर में छाया हो वास्तु दोष या किसी को लगी हो नजर? कर लें गाय से जुड़े ये 4 उपाय, हर बाधा हो जाएगी दूर

Importance of Service of Cows: सनातन धर्म में गाय को एक पवित्र जीव के रूप में मान्यता दी गई है. माना जाता है कि गाय में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास होता है. जिस जगह पर मकान बन रहा हो, अगर वहां पर बछड़े वाली गाय को लाकर बांध दिया जाए तो उस स्थान के सारे वास्तु दोष दूर हो जाते हैं. गाय का दूध सेहत के लिए अमृत समान माना गया है. गायों की सेवा करने और उसे रोजाना रोटी खिलाने से कुंडली के सारे दोष दूर हो जाते हैं. आज हम गाय से जुड़े ऐसे ही 4 बड़े लाभों के बारे में आपको परिचित करवाने जा रहे हैं. आइए जानते हैं कि वे लाभ क्या हैं.
गाय से होने वाले 4 लाभ (Cow Service Benefits)
दूर हो जाता है नजर दोष
अगर किसी व्यक्ति को नजर दोष की समस्या हो तो गाय (Cow Service Benefits) की पूंछ से उसे दूर किया जा सकता है. विष्णु पुराण में भी इसके बारे में बताया गया है. इस ग्रंथ के मुताबिक जब पूतना ने भगवान श्रीकृष्ण को स्तनपान कराया था तो उसकी यशोदा मैया बाबा और नंद बाबा ने गाय की पूंछ घुमाकर उनकी नजर उतारी थी.
मिलता है संतान सुख
जो दंपति संतान सुख के लिए तरस रहे हों, वे गाय की सेवा (Cow Service Benefits) करके इस मनोकामना को पूरा कर सकते हैं. ऐसा करने से उन्हें संतान सुख के अलावा सुख-समृद्धि भी हासिल होती है. उनके बच्चे न केवल मेधावी बल्कि निडर भी साबित होते हैं.
वातावरण को करती है शुद्ध
कहते हैं कि गाय (Cow Service Benefits) जिस स्थान पर बैठकर सांस लेती है, वहां का वातावरण अपने आप शुद्ध होता चला जाता है. वह अपने आसपास के सभी पापों को खींचकर उसे रहने लायक बना देती है. महाभारत के अनुशासनपर्व में इसका विस्तार से उल्लेख किया गया है.
मिलती है शुभ कार्य में सफलता
अगर आप किसी नौकरी के इंटरव्यू या अन्य किसी शुभ कार्य से बाहर जा रहे हों और अचानक आपको किसी गाय (Cow Service Benefits) के रंभाने की आवाज सुनाई दे जाए तो समझ जाइए कि आपको उस कार्य में सफलता मिलने वाली है. गाय का रंभाना शुभ कार्य के पूर्ण होने का संकेत देता है.