Movie prime

जींद में 8 हजार के लिए युवक का अपहरण

फाइनेंसरों ने घर पर बंधक बनाया, मारपीट की, 3 पर केस दर्ज
 
A young man was kidnapped for 8 thousand rupees in Jind
अमित व अंकित आए और उसे हिसाब क्लीयर करने के लिए कहा। इसके बाद जबरदस्ती उसे गाड़ी में बैठाकर ले गए। आरोपी उसे एक मकान पर ले गए।


 Jind kidnapping News : हरियाणा के जींद में मात्र 8 हजार रुपए के लिए युवक का अपहरण कर उसे बंधक बनाकर मारपीट की। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार सफीदों के वार्ड 13 निवासी पंकज ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अमित व अंकित से फाइनेंस पर 20 हजार रुपए लिए थे।

उसने 12 हजार रुपए वापस लौटा दिए, 8 हजार रुपए बकाया थे और जल्द ही वापस लौटाने की बात कही थी। दो दिन पहले वह मंडी में काम कर रहा था, तभी अमित व अंकित आए और उसे हिसाब क्लीयर करने के लिए कहा। इसके बाद जबरदस्ती उसे गाड़ी में बैठाकर ले गए। आरोपी उसे एक मकान पर ले गए। यहां दो व्यक्ति पहले से ही मौजूद थे।

चारों ने मिलकर उसे बुरी तरह से पीटा। उसके कपड़े उतरवा दिए। आरोपियों ने उस पर पेशाब भी कर दिया। आंख और कान में उसे ज्यादा चोटें आई हैं। उसके भाई ने आरोपियों की बकाया राशि उनके खाते में ट्रांसफर कर दी थी, इसके बावजूद भी उसके साथ मारपीट की गई।

सफीदों शहर थाना पुलिस ने पंकज की शिकायत पर अंकित, अमित को नामजद कर के एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस जांच अधिकारी सुभाष ने बताया कि पीड़ित और आरोपियों के बीच लेनदेन का मामला था। इसके चलते उसके साथ मारपीट की गई, जिस पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।