Big Breaking : हरियाणा की बड़ी घटना, महिला ने पति की जान लेकर पास बैठकर किया मेकअप
                                                
                                            Big Breaking Haryana : हरियाणा के गोहाना में दिल को झकझोर करने वाली घटना सामने आई है। जहां पर एक महिला ने अपने पति की पीट-पीटकर जान ले ली। हालांकि महिला की हैवानियत यहीं पर नहीं रुकी। जहां पर जान लेने के बाद महिला ने फर्श पर पड़े शव के पास ही चारपाई लगाई और उसके पास बैठकर ही कंघी करने लगी। पति की जान लेने के बाद भी महिला का मन नहीं भरा।
जहां पर मरे हुए पति के मुंह पर कंघी से वार किया और उसके मुंह पर थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। जहां पर महिला की इस हरकत का वीडियो बन गया। पूछताछ में सामने आया कि पति का कसूर इतना था कि वह बीमार पड़ गया था और वह कमाकर लेकर नहीं आ रहा था। जहां पर महिला उस पर कमाकर लेकर आने के लिए दबाव डालती थी, लेकिन पति ने बीमारी में हिम्मत नहीं होने की बात कह दी। इस पत्नी का गुस्सा फुट पड़ा और उस पर ईंट व डंडों से वार कर दिए और तब तक करती रही जब तक उसकी जान नहीं चली गई।
जानकारी के अनुसार गोहाना के गढ़ी सराय नामदार खां गांव में सोमवार सुबह महिला पूनम ने अपने पति सुरेश (60 वर्ष) की ईंट और डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। आसपास के लोगों ने बताया कि बुजुर्ग दंपती में अक्सर झगड़ा होता रहता था। बताया कि बुजुर्ग महिला आए दिन अपने बुजुर्ग पति के साथ मारपीट करती थी। उन्होंने एक वीडियो भी दिखाया, जिसमें महिला अपने पति को लात-घूंसों से पीटती दिखाई दे रही है।
पति चलता था आटो
आसपास के लोगों ने बताया कि सुरेश आटो चलाने का काम करता था, लेकिन पिछले दिनों बीमार पड़ गया। इसके वजह से आटो नहीं चला पा रहा था। बीमार होने की वजह से वह फिलहाल काम नहीं कर रहा था। लेकिन उसकी पत्नी पूनम बार-बार पैसे कमाने का दबाव बनाती थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था। मूलरूप से महमूदपुर के निवासी सुरेश करीब एक साल से पत्नी पूनम के साथ गढ़ी सराय नामदार खां गांव रह रहे थे।
पति की लाश के पास बैठकर किया मेकअप
 महिला की हैवानियत यहीं पर नहीं रुकी। जहां पर महिला ने पहले तो पति को मौत के घाट उतारा। उसके बाद फर्श पर पड़े पति के शव के पास चारपाई लगा ली।  जहां पर कंघी लेकर अपने बालों को संवारने लगी।  उसने चारपाई पर बैठे-बैठे कई बार पति के मुंह पर कंघी से मारा। कुछ पल बाद वह चारपाई से उठी और पति के मुंह पर थप्पड़ मारते हुए कमरे में गई। कमरे से बाहर आते ही फिर थप्पड़ मारते हुए सिर पर लात मारी।
एसीपी मलकीत सिंह ने बताया कि गांव गढ़ी सराय नामदार खां के सुरेश पहले ऑटो चलाते थे। बीमार होने के चलते ऑटो चलाना बंद कर दिया था। पत्नी पूनम पैसे कमाकर लाने के लिए दबाव बनाती थी।
