Breaking News : हरियाणा में हुआ डबल मर्डर, पिता-बेटे की गोली मारकर की हत्या
मृतक व्यक्ति का दूसरा बेटा हत्या के मामले में जेल में है बंद
हरियाणा के रोहतक से दिल दलहाने वाले घटना सामने आई है। जहां पर पिता-बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। दोहरे हत्याकांड का पता चलते ही आसपास के क्षेत्र में दशहत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया।
पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए रोहतक के नागरिक अस्पताल में लेकर आए है। पिता-बेटे की हत्या के पीछे पुलिस पुरानी रंजिश देख रही है। जहां पर मृतक के दूसरे बेटे पर पहले ही हत्या का मामला दर्ज है और वह हत्या के आरोप में जेल में बंद है। पुलिस पिता-बेटे की हत्या को उसी रंजिश से जोड़कर देख रही है।
हत्या की घटना रोहतक जिले के गांव बलियाणा में हुई है। जहां पर दोनों की हत्या गोली मारकर की गई है। मृतकों की पहचान गांव बलियाणा निवासी धर्मबीर व उसके बेटे दीपक के रूप में हुई है। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि धर्मबीर के दूसरे बेटे पर हत्या का मामला दर्ज है और वह हत्या के मामले में जेल में बंद है।
पुलिस को आशंका है कि दूसरे बेटे की रंजिश के चलते ही धर्मबीर व उसके बेटे दीपक की गोली मारकर हत्या की है। डबल मर्डर की सूचना पर IMT थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जहां पर हत्या के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया है। आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
