CM Flying Raid : सीएम फ्लाइंग की बड़ी कार्रवाई, यमुना में दूषित पानी गिराने पर 27 पर केस दर्ज
सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी करके 13 टैंकरों को यमुना में कैमिकल डालते हुए पकड़ा
यमुना के निकटवर्ती क्षेत्रों में फैक्ट्रियों से निकलने वाला केमिकलयुक्त पानी रात के अंधेरे में नदी में गिराया जा रहा। सीएम फ्लाइंग करनाल की टीम ने इनपुट के आधार पर हरियाणा स्टेट प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एचएसपीसीबी) और आरटीए की टीम को साथ लेकर छापा मारा। छापे की कार्रवाई में 13 टैंकरों में केमिकलयुक्त पानी भरकर नदी में गिराते हुए पकड़ा।
फैक्ट्रियों में सीईटीपी रनिंग में न होने पर एचएसपीसीबी जुर्माना लगाने की प्रक्रिया शुरू की है। सीएम फ्लाइंग के एसआई राज सिंह की शिकायत पर 7 फैक्ट्री मालिकों सहित 20 टैंकर मलिक व चालकों के खिलाफ सनौली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। सीएम फ्लाइंग के साथ एचएसपीसीबी की टीम ने कार्रवाई के दौरान 13 टैंकर में रासायनिक पानी के नमूने लेकर जांच के लिए पंचकूला लैब भेजा जा रहा है।
आरटीए की टीम ने मौके पर मिली 13 टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया। सीएम फ्लाइंग के एसआई राज सिंह की शिकायत पर टैंकर मलिक व चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने कुराड़ के अंकित, विरेंद्र, सोनू, मनजीत, टिंकू मलिक,
जांच करती टीम। फाइल फोटो
फैक्ट्री का रिकॉर्ड खंगाल रहे अधिकारी
सीएम फ्लाइंग सहित तीन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त कार्रवाई के बाद अब एचएसपीसीबी ने फैक्ट्री का रिकॉर्ड खंगाला शुरू किया है। फैक्ट्री के रासायनिक पानी को ट्रीट करने के लिए सीईटीपी से लेकर अन्य उपकरणों की क्या स्थिति है, इसकी जानकारी के लिए फैक्ट्री के नाम नोटिस जारी कर रहा है। साथ ही पंजीकृत फैक्ट्री के मालिक को सीएम फ्लाइंग के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के बाद स्वयं उपस्थित होने को कहा है।
रोहित और राजेश के अलावा रामड़ा के सद्दाम, डिडवाडा के चूहड़ सिंह, इसबपुर निवासी इसरार, इशोपुर निवासी मेहरबान, कुतुबपुर निवासी कुलदीप, चामडा निवासी सारूख, गंधऊ निवासी नवीन, सनौली कलां निवासी सोनू, गंधऊ निवासी नैन सिंह, हुसैनपुर निवासी राहुल, अंधमी निवासी प्रदीप, रामड़ा निवासी नौशा और बली चमडा निवासी साहिल को नामजद किया है।
इस मामले में एचएसपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सीएम फ्लाइंग के साथ जांच की जा रही है। फैक्ट्रियों का रिकॉर्ड से लेकर अन्य जानकारी सीएम फ्लाइंग को भेजी जा रही है। टैंकर में मिले केमिकलयुक्त पानी के नमूने की जांच कराने के लिए पंचकूला लैब भेजा जा रहा है। लैब से मिलने वाली रिपोर्ट की गंभीरता के आधार पर फैक्ट्री पर जुर्माना लगाया जाएगा। जरूरत पड़ी तो सीलिंग जैसी बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इनका था केमिकलयुक्त पानी
मैराजा इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड
आरिक इंडस्ट्रीज
डायरमंड फैक्ट्री, इंडिया होम फर्निशिंग
एमडी इंटरनेशनल
सरस्वती टैक्सो फैब
गायत्री फैक्ट्री
सनराइज चादर
