जींद में आधा किलो अफीम के साथ नशा-तस्कर काबू

Drug smuggler nabbed : हरियाणा के जींद में सीआईए पुलिस ने कुख्यात अपराधी सुरेंद्र ग्योंग के गिरोह के सदस्य को आधा किलो अफीम के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी पर जींद और कैथल में हत्या, हत्या का प्रयास, फिरौती, अपहरण, नशा तस्करी के आठ मामले दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपी की पहचान बेलरखां निवासी सुभाष उर्फ भाषा के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
नरवाना सीआईए प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए उनकी एक टीम ASI अवतार सिंह के नेतृत्व में बेलरखां गांव के नजदीक मौजूद थी। तभी मुखबरी मिली कि सुरेंद्र ग्योंग के गिरोह का कुख्यात बदमाश सुभाष, जो अफीम तस्करी का धंधा करता है और अब हमीरगढ़ रोड पर वाटर वर्क्स के नजदीक अफीम की सप्लाई के लिए खड़ा है।
इस पर सीआईए टीम ने तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित किया और तत्परता से कारवाई करते हुए वाटर वर्क्स के नजदीक रेड करके आरोपी को काबू कर लिया। मौके पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट सुरेश कुमार नायब तहसीलदार उचाना को बुलाया गया और चेकिंग के दौरान आरोपी के कब्जे से अफीम बरामद की। इसका वजन किया गया तो 508 ग्राम मिला।
आरोपी पर दर्ज हैं ये मुकदमे
आरोपी सुभाष उर्फ भाषा के खिलाफ जींद सदर थाना में एक्साइज एक्ट, सिविल लाइन थाना में नशीले पदार्थों की तस्करी का, कैथल शहर थाना में हत्या, आर्म्ज एक्ट का, सदर थाना करनाल में सरकारी कार्य में बाधा डालने, धमकी देने, कैथल शहर थाना में आर्म्ज एक्ट का, शहर थाना कैथल में फिरौती का और कैथल सदर थाना में अपहरण, फिरौती और नरवाना सदर थाना में धमकी देने का मामला दर्ज है।