जींद में दिन दहाड़े सुनार से 50 लाख की लूट, आधा किलो सोना, 5 किलो चांदी लेकर आ रहा था, बाइक सवारों ने लूटा

Jind Robbery News : हरियाणा के जींद में दिन-दहाड़े सुनार से बाइक सवार पांच लोग पिस्तौल के बल पर आधा किलो सोना और पांच किलो चांदी लूटकर भाग गए। पुलिस नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश में जुटी है। आरोपियों ने सुनार के साथ मारपीट भी की। लूटे गए जेवर की कीमत करीब 50 लाख रुपए है।
जानकारी के अनुसार, जींद के विकास नगर का अनिल पुत्र ताराचंद सोमवार की दोपहर बाद रोहतक से सोना-चांदी लेकर जींद की तरफ आ रहा था। उसके पास 500 ग्राम सोना, पांच किलो चांदी और कुछ कैश था।
पीछे से तीन बाइक पर आए पांच युवक
रोहतक से निकल कर दो बजे के करीब जींद की तरफ पौली गांव के पास पीछे से तीन बाइकों पर सवार होकर पांच युवक आए और उसकी बाइक रुकवा ली। इसके बाद डंडे-बिंडों से उसके साथ मारपीट की और पिस्तौल निकाल ली।
पिस्तौल के बल पर आरोपी अनिल से सोना, चांदी लेकर फरार हो गए। जुलाना थाना पुलिस को जैसे ही लूट की सूचना मिली तो तुरंत मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान चलाया।
अनिल ने बताया कि वह रोहतक से बाइक पर सवार होकर आ रहा था। जब वह लाखनमाजरा नहर से आगे आया तो अज्ञात बदमाशों ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, लेकिन वो बच गया। आगे आकर तीन बाइक पर सवार 6 बदमाशों ने उसके साथ लाठी- डंडों से मारपीट की। एक के पास हथियार भी था। जान से मारने की कोशिश की। जबरदस्ती उसे बाइक पर बैठाने की कोशिश की।
उन्होंने अपहरण करने की कोशिश की तो एक दो आदमी मेरी मदद के लिए आगे आया तो उन्होंने असला लहरा दिया और कहा कि अगर कोई बीच में आया तो गोली मार देंगे। उसके पास रखा पांच सौ ग्राम सोना और 5 किलोग्राम चांदी जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपए थी।