Haryana crime : रिश्तों का मर्डर : मामी-भांजे का था प्रेम प्रसंग, दोनों ने मिलकर मामा को उतारा मौत के घाट, शराब पिलाकर दिया घटना को अंजाम
 Mar 29, 2024, 10:44 IST
                                                    
                                                
                                            
                                                
                                            
Haryana crime : हरियाणा में रिश्तों का कत्ल कर देने वाला मामला सामने आया है। गुरुग्राम में मामी से प्रेम प्रसंग के मामले में एक भांजे ने अपने ही मामा का मर्डर कर दिया। मर्डर की इस साजिश में उसकी मामी भी शामिल है। वारदात के बाद आरोपियों ने मृतक के शव को कॉलोनी में ही फेंक दिया। सूचना मिलते ही सेक्टर-10 थाना पुलिस हरकत में आई और वारदात को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार गुरुग्राम सेक्टर-10 थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बसई एन्कलेव पार्ट-2 में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। मृतक की पहचान मुकेश के रूप में हुई जो डोमेस्टिक हेल्पर का काम करता था। पुलिस ने जांच के दौरान मृतक मुकेश की पत्नी सीमा और भांजे शिखर को गिरफ्तार कर लिया।   एसीपी क्राइम वरुण दहिया की मानें तो प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि सीमा के अपने भांजे शिखर से अवैध संबंध थे। सीमा और शिखर ने मिलकर मुकेश को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। इसके तहत सीमा ने मुकेश की एक-एक पल की जानकारी शिखर को दी। जब मुकेश घर से निकला तो शिखर अपनी कैब लेकर आ गया जो मुकेश को अपने साथ ले गया। उसे शराब पिलाने के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को कॉलोनी में फ्लाईओवर के पास फेंक दिया। आरोपी शिखर का कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।   
 
                                            