Movie prime

America News : रोजगार के लिए अमेरिका गए हरियाणा के युवक की मौत

 
America News : रोजगार के लिए अमेरिका गए हरियाणा के युवक की मौत
America News : हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पिहोवा क्षेत्र के फौजी प्लाट के रहने वाले युवक की अमेरिका में सड़क हादसे में मौत हो गई। निर्मल सिंह (25) अमेरिका में ट्राला चलाता था। संतुलन बिगड़ने से (America News) उसका ट्राला रेलिंग से टकराकर पुल से नीचे गिर गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना से परिवार में मातम छाया हुआ है। जानकारी अनुसार निर्मल सिंह वर्ष 2018 में अमेरिका गया था। वह कैलिफोर्निया में ट्राला चलाता था। गत दिवस वह अपना ट्राला लेकर जा रहा था। जैसे ही वह मिशीगन के समीप पहुंचा अचानक ट्राले का (America News) संतुलन बिगड़ गया। ट्राला रेलिंग को तोड़ते हुए पुल से नीचे गिर गया। हादसा इतना भयानक था कि चालक निर्मल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। निर्मल सिंह की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। निर्मल सिंह के कंधों पर ही उसके परिवार की जिम्मेदारी थी। दो से चार दिन में आएगा शव परिजनों के अनुसार निर्मल सिंह का शव वापस लाने की कार्यवाही पूरी हो चुकी है। आगामी दो से चार दिन के अंदर उसका शव पिहोवा पहुंच जाएगा।अमेरिका में उसके दोस्त सारी औपचारिकताएं पूरी कर रहे हैं।