DTP Action : 3 अवैध कालोनियों में निर्माणाधीन मकान, छह दुकानों पर चला पीला पंजा, डीटीपी अमले ने सड़क नेटवर्क भी तोड़ा
Jan 31, 2024, 18:22 IST

DTP Action : : नरवाना में डूमरखां के पास और शहर में जिला नगर योजनाकार नियंत्रित क्षेत्र में बुधवार को अवैध रूप से विकसित की जा रही तीन कालोनियों को ढहाया गया। इस दौरान एक निर्माणाधीन मकान, छह दुकानों और सड़क नेटवर्क को उखाड़ा गया। (DTP Action) विभाग की कार्रवाई के दौरान पुलिस बल मौजूद रहा। ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के तौर पर डीटीपी अमित मंढोलिया और उनके साथ जेई जसबीर भी मौजूद रहे। बुधवार दोपहर को जिला नगर योजनाकार विभाग का अमला डूमरखां कलां के पास पहुंचा। यहां नियंत्रित क्षेत्र में विभाग (DTP Action) की अनुमति के बिना अवैध रूप से एक एकड़ में बनी दुकानों और चारदीवारी को तोड़ा गया। इसके बाद नरवाना शहरी क्षेत्र में टीम पहुंची और 11 एकड़ में दो कालोनियों में दुकानों, सड़क नेटवर्क को तोड़ा गया। यहां बने कच्चे रास्ते को भी जेसीबी की सहायता से उखाड़ा गया। जिला नगर योजनाकार विभाग के डीटीपी अमित मंढोलिया ने बताया कि कुल 12 एकड़ में निर्माण कार्य ढहाया गया। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीटीपी (DTP Action) ने बताया कि आठ फरवरी को जींद में, 13 फरवरी को नरवाना में, 22 फरवरी को दोबारा से जींद में और 28 फरवरी को उचाना में अवैध निर्माण हटाया जाएगा।