Income Tax Action : रोहतक में 500-500 के नोटों की गड्डियों से भरी कार पकड़ी, इनकम टैक्स विभाग ने राशि की जब्त
हरियाणा के रोहतक में स्विफ्ट गाड़ी में भारी संख्या में नकदी बरामद की है। पुलिस दिल्ली घटना को लेकर नाका लगाकर वाहनों की जांच कर रही थी। जब एक दिल्ली नंबर की गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें बैग रखे हुए थे। जब पुलिस कर्मियों ने बैग खोलकर देखा तो सभी हैरान रह गए और इन बैगों में 500-500 के नोट की गड्डियों से भरा हुआ था।
जब पुलिस ने गाड़ी सवार चार युवकों से इतनी नकदी के बारे में पूछा तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस पर पुलिस का शक गहरा गया और गाड़ी सहित युवकों को थाने में ले गए। इतनी भारी मात्रा में नकदी मिलने की सूचना इनकम टैक्स विभाग को दी गई। जहां पर इनकम टैक्स विभाग व पुलिस ने जब नोटों गिनती की तो उसमें एक करोड़ रुपये थे।
इस पर पुलिस ने नकदी को कब्जे में लेकर उसको ट्रेजरी में जमा करवा दिया,जबकि पकड़े गए युवकों को इनकम टैक्स विभाग की टीम को सौंप दिया। अब इनकम टैक्स विभाग की टीम पता लगा रही है कि इतनी राशि कहां से आई है और इस राशि को किस मकसद से लेकर जा रहे थे।
दिल्ली की घटना को लेकर पूरे देश में अलर्ट जारी किया गया है। इसलिए दस नंबर रात को रोहतक पुलिस नाका लगाकर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान दिल्ली नंबर के टैक्सी नंबर एक कार आई। जब पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो इसमें पिट्ठू बैग से 500-500 की गड्डियां बरामद हुईं। हिरासत में लिए गए युवकों में 3 दिल्ली और एक रोहतक का रहने वाला है।
पुलिस को देखकर जल्दबाजी की तो शक गहराया
रोहतक के शिवाजी कालोनी थाना प्रभारी राकेश आर्य ने बताया कि उनकी टीम जलेबी चौक पुल के नीचे नाकाबंदी करके आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान झज्जर की तरफ स्विफ्ट गाड़ी आई। जब उसको रुकने का इशारा किया तो चालक ने जल्दबाजी करना शुरू कर दिया।
इस पर पुलिस को शक गहरा गया और गाड़ी की चेकिंग शुरू कर दी। जहां पर पुलिस द्वारा गाड़ी में पीछे बैठे दो युवकों के बैग से 500 -500 के नोटों की कई गड्डियां मिली। इसमें कुछ बंडल 100 और 200 के नोट के भी थे। इनकी गिनती करने पर एक करोड़ रुपए सामने आए।
