जींद में रेलवे के हैंडबाल कोच की गाड़ी का शीशा तोड़कर डालर व साढ़े तीन लाख नकदी चोरी

जींद के अर्जुन स्टेडियम में उत्तर रेलवे की महिला हैंडबाल टीम को अभ्यास करवाने के लिए लेकर आए रेलवे कोच की गाड़ी का चोरों ने ताला तोड़कर डालर व साढ़े तीन लाख रुपये चोरी कर लिए। चोरों ने गाड़ी के पीछे के शीशे को तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने शीशा तोड़कर अंदर घुस गए और गाड़ी के पीछे की सीट पर रखे बैग को चोरी करके ले गए।
चोरी का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पर पुलिस अब रेड रॉक सिनेमा हाल व दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को देखकर चोरों का सुराग लगाने का प्रयास कर रहे हैं। हैंडबाल कोच कई दिन से जींद की जाट धर्मशाला में रुके हुए हैं और धर्मशाला से वह अर्जुन स्टेडियम में अभ्यास करवाने के लिए जाते थे।
पंजाब के जीरकपुर के दशमेश कालोनी निवासी सचिन चौधरी ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रेलवे विभाग में हैंडबाल कोच के पद पर हिमाचल प्रदेश के शिमला में कार्यरत हैं। उत्तर रेलवे महिला हैंडबाल टीम का इंटर रेलवे प्रतियोगिता के लिए अभ्यास कैंप जींद के अर्जुन स्टेडियम में लगा हुआ हैं।
19 फरवरी दोपहर को अभ्याय मैच के लिए अर्जुन स्टेडियम में पहुंचा और उसने अपनी एक्सयूवी गाड़ी को स्टेडियम के पीछे सिनेमा हाल के पास खड़ा कर दिया। जब वह डेढ़ घंटे के बाहर वापस गाड़ी के पास आया तो गाड़ी का पीछे का शीशा टूटा हुआ मिला और उसमें रखा बैग गायब था।
उसने बताया कि बैग में साढ़े तीन लाख रुपये, पासपोर्ट, रेलवे पहचान पत्र, 15 स्पोर्टस प्रमाण पत्र, 200 डालर, डेबिट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य कागजात थे। आसपास पता करने पर चोरों का सुराग नहीं लगा। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया हैं।