Movie prime

Jind crime : जींद दो जगह दिन-दहाड़े चोरी, मकान से साढ़े 4 लाख रुपये, गहने उड़ा ले गए चोर

 
Jind crime : जींद दो जगह दिन-दहाड़े चोरी, मकान से साढ़े 4 लाख रुपये, गहने उड़ा ले गए चोर
Jind crime : हरियाणा के जींद में चोरों ने अलग-अलग दो जगह चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है। दोनों ही घटनाएं दिन के समय हुई है, जब परिवार के लोग बाहर गए हुए थे। गांव निडाना (Jind crime) में एक मकान से दिन-दहाड़े साढ़े तीन लाख रुपये की नकदी और गहने चोरी हो गए तो वहीं शहर के कैथल रोड पर एक मकान से भी 50 हजार रुपये कैश तथा गहने चोरी हुए हैं। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव निडाना निवासी धर्मबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोमवार दोपहर को वह सरपंच के घर के बाहर बैठा हुआ था। उसकी पत्नी भी काम से दूसरे भाई के घर गई थी और उसका बेटा जींद आया हुआ था। दिन-दहाड़े चोरों ने (Jind crime) घर खंगालते हुए यहां अलमारी का ताला तोड़ कर 3 लाख 50 हजार रुपये की नकदी, सोने का मंगलसूत्र, टीका नाथ, चेन लाॅकेट, दो जोड़ी झुमके, तीन अंगूठी, 80 ग्राम सोना, दो गले की चेन चोरी हो गई। परिवार के लोग घर आए तो सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था और घर में रखा कैश, गहने चोरी थे। जुलाना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दूसरे मामले में जींद के कैथल रोड निवासी अनीता ने बताया कि उसके ससुर की मौत हो गई थी, इसलिए वह परिवार समेत नरवाना रोड (Jind crime) पर शिवपुरी कालोनी में गई हुई थी। दोपहर बाद दो बजे घर वापस लौटी तो अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी से 50 हजार रुपये की नकदी, चांदी की दो जोड़ी पाजेब, सोने के कुंडल, सोने की तबीजी और एक सिलेंडर चोरी मिला। घर पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में एक बाइक सवार युवक चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद जाते हुए दिखाई दे रहा है। उन्हें पूरा यकीन है कि उसी युवक ने घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।