Movie prime

जींद में प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

लाठी-फावड़े से पीटकर हत्या के बाद खाली प्लाट में फेंक दिया था शव 
 
Main accused arrested in property dealer murder case in Jind
सदर थाना प्रभारी डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया कि पवन का कुछ महीने पहले राहुल, सतीश, सुजल, राजसिंह के साथ राहुल की पत्नी रिंकी को लेकर विवाद हुआ था।

Jind Crime : जींद में प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सरफाबाद गांव निवासी राहुल के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। 

8 मई को डायल 112 पर पुलिस को सूचना मिली कि सफीदों क्षेत्र के गांव सरफाबाद में एक पशु बाड़े में युवक खून से लथपथ शव पड़ा है। मृतक की पहचान सरफाबाद निवासी 28 वर्षीय पवन उर्फ मकी के रूप में हुई। पवन प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था।

पुलिस ने मौके पर पहुंच तहकीकात की और अज्ञात के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस को मौके पर खून से सना फावड़ा, दो बिंडे मिले थे। सदर थाना प्रभारी डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया कि पवन का कुछ महीने पहले राहुल, सतीश, सुजल, राजसिंह के साथ राहुल की पत्नी रिंकी को लेकर विवाद हुआ था।

इसका एसडीएम कोर्ट में केस चल रहा था। इसी रंजिश में राहुल ने सतीश, सुजल व राज सिंह, राजबाला, पुष्पा के साथ मिलकर खेत से लौट रहे पवन उर्फ मक्की को 8 मई को पकड़ लिया और उस पर हमला कर दिया। लाठी, डंडों, फावड़ों के साथ सिर में वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद पशु बाड़े में फेंक दिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए राहुल को गिरफ्ता कर लिया। सुजल और रिंकी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।