Movie prime

NH 152 D accident : नेशनल हाईवे 152 डी पर कुत्ता आने पर गाड़ी डिवाडर से टकराई, महिला की मौत, 2 बच्चे घायल

 
NH 152 D accident : नेशनल हाईवे 152 डी पर कुत्ता आने पर गाड़ी डिवाडर से टकराई, महिला की मौत, 2 बच्चे घायल
NH 152 D accident : हरियाणा के जींद से होकर गुजर रहे नेशनल हाईवे नम्बर 152 - डी पर जामनी के पास कुत्ता आने से गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि 2 बच्चे घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार आर्मी के तैनात राजस्थान के अलवर जिले के गांव माजरा निवासी प्रवीन ने बताया कि उसकी ड्यूटी सोलन के ढगसाई में है। वह रविवार शाम को वहां से अपनी पत्नी आशा व दो बच्चों के साथ चला था। सोमवार सुबह जब वह जामनी गांव के पास 152 डी पर (NH 152 D accident ) पहुंचे तो सामने से एक कुता आ गया। जिसको बचाने के लिए उन्होंने कट मारा तो उसकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई।   इसमें उसकी पत्नी पीछे बैठी। जो कट लगने से गाड़ी में आगे सीसे से टकरा गई। इसमें उसकी मौत हो गई। दोनों बच्चे एक लड़का व लड़की गंभीर रुप से घायल हो गए। इस मामले में पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने फौजी के बयान दर्ज कर लिए हैं। फिलहाल (NH 152 D accident) पुलिस मामले की जांच कर रही है।