Movie prime

Top news Headline : PM बोले- मोदी को दुश्मन नंबर 1 मानती हैं ममता; बेंगलुरु के कैफे में बम ब्लास्ट; कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 25.50 रुपए महंगा, शेयर मार्केट आज छुट्टी के दिन भी खुलेगा

 
Top news Headline : PM बोले- मोदी को दुश्मन नंबर 1 मानती हैं ममता; बेंगलुरु के कैफे में बम ब्लास्ट; कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 25.50 रुपए महंगा, शेयर मार्केट आज छुट्टी के दिन भी खुलेगा
Top news Headline :  1 हुगली में मोदी बोले- ममता मुझे दुश्मन नंबर-1 मानती हैं, कोई तो होगा जो संदेशखाली के आरोपी को बचा रहा होगा, उनको शर्म आनी चाहिए 2 संदेशखाली की बहनों के साथ जो हुआ, उससे पूरा देश गुस्से में है', आरामबाग में TMC पर बरसे पीएम मोदी 3 लूटने वालों को लौटाना ही पड़ेगा, ये मोदी छोड़ने वाला नहीं है; बंगाल में प्रधानमंत्री की दो टूक 4 भाजपा की पहली सूची तैयार, कभी भी हो सकता है एलान; 150 उम्मीदवारों के नाम पर लगी मुहर 5 आचार संहिता के उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई', लोकसभा चुनाव के लिए सियासी दलों को एडवाइजरी जारी   6 कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर लिखा- अन्याय का कन्फेशन, नितिन गडकरी ने खड़गे-जयराम रमेश को नोटिस भेजा; कहा- 24 घंटे में वीडियो हटाएं, माफी मांगें 7 सेनाओं की ताकत बढ़ेगी- 5 रक्षा सौदों को मंजूरी, 39 हजार करोड़ के सैन्य उपकरण खरीदे जाएंगे, इनमें ब्रह्मोस मिसाइल और रडार शामिल 8 ACC: निजी क्षेत्र के 25 विशेषज्ञों को प्रमुख पदों पर भर्ती करेगा केंद्र, नियुक्ति समिति ने दी मंजूरी   9 बंगलूरू के कैफे में बम से ही हुआ धमाका, कर्नाटक के सीएम बोले- IED से ब्लास्ट का संदेह 10 नए घर में शिफ्ट हुए अशोक गहलोत, बोले- भजनलाल सरकार 'रिमोट कंट्रोल' से चल रही है 11 क्या राजस्थान में जाति के आधार हुए अफसरों के तबादले?, ढाई महीने में 35 ट्रांसफर लिस्ट, 11 एसपी को दो बार बदला, विपक्ष का नीयत पर सवाल 12 'कांग्रेस के काले नागों ने ईमान बेच दिया...', बागी विधायकों पर जमकर बरसे हिमाचल CM सुक्खू 13 पूरे दिन बिजी रहेंगे; शरद पवार के डिनर में जाने से एकनाथ शिंदे और फडणवीस का इनकार।   14 शेयर मार्केट आज छुट्टी के दिन भी खुलेगा, दो स्पेशल ट्रेडिंग सेशन होंगे, प्राइमरी सिस्टम फेल हुआ तो क्या करेंगे इसकी टेस्टिंग होगी 15 मुश्किलों से घिरे Paytm Payments Bank को बड़ा झटका, मनी लॉन्ड्रिंग के लिए लगा 5.49 करोड़ रुपये का जुर्माना 16 मौसम विभाग की भविष्यवाणी मार्च से ही आग उगलना शुरू कर देंगे सूर्य देवता! इस साल अधिक गर्मी पड़ने की संभावना, हो जाएं तैयार, मार्च में ही बढ़ेगी तपन, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में चलेगी लू 17 राजस्थान में पलटा मौसम, बारिश और ओलावृष्टि; बिजली गिरने से 6 की मौत   ■ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के आरामबाग में कल सात हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया ■ रक्षा मंत्रालय ने मेक-इन-इंडिया पहल को और बढ़ावा देने के लिए 39,125 करोड़ रुपये से अधिक के पांच प्रमुख पूंजी अधिग्रहण अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए ■ कांग्रेस शासित कर्नाटक के बेंगलुरु के एक रेस्तरां में आईईडी विस्फोट में कम से कम 9 लोग घायल ■ निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों से आगामी आम चुनाव में प्रचार के दौरान मर्यादा बनाए रखने को कहा ■ मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में आज तक भारी बारिश और बर्फबारी के लिए रेड अलर्ट जारी किया।   🇮🇳 राष्ट्रीय ■ प्रत्‍येक व्‍यक्ति को शांति और प्रसन्‍नता के साथ जीवन जीने की कला सीखनी चाहिए: राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ■ पश्चिम बंगाल की अपनी यात्रा के अंतिम दिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नादिया के कृष्णानगर में जनसभा को संबोधित करेंगे ■ विश्‍व में भारत अपनी आर्थिक स्थिरता, व्‍यवस्थित कर नीति और पारदर्शी प्रणाली के कारण जाना जाता है : वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन ■ उपभोक्‍ताओं की मांग के अनुसार बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये सरकार ने बिजली नियम 2022 में संशोधन किया ■ नरेन्‍द्र मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्ष में देश की अर्थव्‍यवस्‍था को परिवर्तित कर दिया : भारतीय जनता पार्टी   🌏 अंतरराष्ट्रीय ■ अबू धाबी में बीएपीएस हिन्‍दू मंदिर आम लोगों के लिए खुला ■ विश्व व्यापार संगठन के मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में न्यूजीलैंड के व्यापार मंत्री टॉड मैक्ले ने पब्लिक स्टॉकहोल्डिंग पर भारत के रुख के प्रति समर्थन व्‍यक्‍त किया ■ पाकिस्तान में नेशनल एसेंबली सचिवालय ने रविवार को होने वाले प्रधानमंत्री चुनाव की समय सारणी की घोषणा कर दी है ■ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पश्चिमी देशों को चेतावनी दी है कि यूक्रेन के लिए सैनिकों को भेजने से परमाणु युद्ध हो सकता है।   राज्य समाचार ■ तेलंगाना के जहीराबाद से बीआरएस सांसद बीबी पाटिल भाजपा में शामिल ■ मिजोरम का सबसे बड़ा त्योहार चापचार कुट राज्य भर में पारंपरिक उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ■ सिक्किम विधानसभा ने वित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए 13479.61 लाख रुपए की दूसरी अनुपूरक मांगों को पारित किया ■ महाराष्‍ट्र: वित्त मंत्री अजित पवार ने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में राज्‍य का सकल घरेलू उत्‍पाद 10 प्रतिशत की दर से बढ़ा ■ जम्‍मू-कश्‍मीर: बटोटे-किश्‍तवाड राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर भारी भूस्‍खलन के कारण लगा लंबा जाम   💰व्यापार जगत ■ 2000 रुपये के लगभग 97.62 प्रतिशत बैंक नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आये: भारतीय रिजर्व बैंक ■ बीएसई सेंसेक्‍स अपने ऐतिहासिक उच्चतम समापन स्‍तर 73,745 पर बंद हुआ ■ फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट-इंडिया ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड पर 5.49 करोड़ रूपये का तगड़ा जुर्माना लगाया है।   🌦️ मौसम ■ मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में आज भारी बारिश और बर्फबारी के लिए रेड अलर्ट जारी किया मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में आज भारी वर्षा और बर्फबारी का रेड अलर्ट जारी किया है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज ओलावृष्टि की संभावना व्‍यक्‍त करते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले दो दिनों में पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में वर्षा तथा बर्फबारी और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम वर्षा के आसार है। अगले तीन से चार दिनों तक मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। आज विदर्भ और छत्तीसगढ़ में छिटपुट ओलावृष्टि की भी संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि रविवार से पूर्वोत्तर भारत में गरज के साथ बिजली चमकने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर.के. जेनामणि ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड सहित उत्तर भारत के क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी के कारण यात्रा गतिविधियों पर असर पड़ने की संभावना है। उन्होंने यह भी कहा कि आज पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तरी मैदानी इलाकों पर भी असर पड़ने का अनुमान है। उधर, जम्‍मू में मैदानी इलाकों में भारी वर्षा और ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने डोडा तथा किश्‍तवाड सहित चेनाब घाटी के पर्वतीय जिलों में एहतियात के तौर पर दो दिन के लिए शिक्षा संस्‍थान बंद रखने का फैसला किया है। आम लोगों को भी घरों के अंदर रहने को कहा गया है। किश्‍तवाड जिले को कश्‍मीर से जोड़ने वाली सिंथन सड़क को बंद कर दिया गया है। बर्फबारी और भारी वर्षा के कारण क्षेत्र में सर्दी भी काफी बढ़ गई है।   🧩 विविध खबरें ● कॉंग्रेस नेता लोकेश जिंदल ने नवभारत टाइम्स चैनल पर एक डिबेट कार्यक्रम सवाल पब्लिक का में सन्देशखाली के आरोपी को 'शाहजहां जी' कहकर संबोधित किया ● कर्नाटक विधानसभा में पाकिस्तान समर्थन के नारे लगने की FSL टीम ने की पुष्टि ● गुजरात के CM व मंत्री करेंगे रामलाल के आज अयोध्या में दर्शन ● आज बिहार दौरे पर होंगे नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार रहेंगे साथ, दो सभाओं को करेंगे संबोधित ● राजस्थान के बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा- पहले सूर्य को साक्षी मानकर शादी होती थी, लेकिन मुगलों की वजह से रात में शादी के फेरे होने लगे. ● हरियाणा में बीमार पशुओं के लिए घर पर ही मिलेगी इलाज की सुविधा, सरकार ने शुरु की पशुधन एंबुलेंस