Crime news : ढाबा कर्मचारियों पर पिस्तौल तानकर बोले, खाना बना दो नहीं तो मार देंगे गोली, फिर संचालक पर चलाई गोली
Jan 31, 2024, 18:12 IST

Crime news : हिसार-चंडीगढ़ मार्ग पर दनौदा खुर्द में बने ढाबे पर तीन युवकों ने रात को दो बजे खाना बनाने का दबाव डाला। जहां पर युवकों ने ढाबा कर्मचारियों पर पिस्तौल (Crime news) तान दिया और कहा कि या तो खाना बना तो, नहीं तो उनको गोली मार देंगे। जहां पर कर्मचारियों ने यह कहकर युवकों को टाल दिया कि वह ढाबा मालिक से बात करके खाना बनाते हैं। इसके बाद युवकों ने ढाबा मालिक के कमरे पर दस्तक दे दी और गेट नहीं खुलने पर गेट पर ही गोली चला दी। जहां पर गोली गेट से निकलकर दीवार में जा लगी और अंदर सो रहे ढाबा संचालक बाल-बाल बच गया। हालांकि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीनों ही युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों ही युवक जींद जिले से संबंधित हैं। जींद जिले के गांव बडनपुर निवासी अमरजीत ने सदर थाना नरवाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने गांव दनौदा खुर्द में चंडीगढ़ से हिसार नेशनल हाइवे पर महाकाल फैमिली ढाबा बनाया हुआ है। ढाबे को उसका दोस्त गांव कोथ कलां निवासी जगरूप संभालता है। एक माह पहले उसके ढाबे पर गांव दनौदा कलां निवासी अमित उर्फ गोलू खाना खाने के लिए आया था और उसके बाद उसके साथ जान पहचान हो गई थी। 29 जनवरी देर रात को अमित उर्फ गोलू अपने दोस्त गांव घसो कलां निवासी राहुल व गांव मलार निवासी मोंटी आए। जहां पर आते ही उन्होंने मटर पनीर की सब्जी कमरे में भेजने के लिए कहा। जहां पर लगभग तीन घंटे तक वह कमरे के अंदर ही बैठे रहे। रात को करीब दो बजे तीनों कमरे से बाहर आए और ढाबे पर चारपाई पर लेटे जगरूप से खाना बनाने के लिए कहा, लेकिन जगरूप ने ढाबा बंद होने की बात कही। इस पर आरोपितों ने उस पर पिस्तौल तान लिया और कहा कि खाना नहीं बनाता तो तुझे (Crime news) जान से मार देंगे। इस पर जगरूप ने कहा कि इसके लिए वह ढाबा मालिक से पूछता हूं। इतना कहते ही मोंटी व राहुल ने कमरे के आगे आकर कहा कि बाहर निकल तेरा झंझट ही खत्म कर देते हैं। फिर मोंटी ने मुझे जान से मारने की नियत से सीधी (Crime news) गोली चला दी। जहां पर गोली कमरा के गेट के शीशे व पर्दे को चिरती हुई सीधी दीवार में लगी। इसमें बाल-बाल बच गया। इसके बाद आरोपित वहां से गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए। बाद में घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने गांव दनौदा कलां निवासी अमित उर्फ गोलू, गांव घसो कलां निवासी राहुल व गांव मलार निवासी मोंटी के खिलाफ हत्या के प्रयास व शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।