Movie prime

जींद जिले में खेत से बिजली की तार काट कर चोरी करने के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार  

Police arrested the accused of stealing electric wires from a field in Jind district.
 
JIND CRIME

Jind News: जींद जिले में पुलिस चौकी टेंडरी मोड जीन्द की टीम ने खेत से बिजली की तार चोरी करने के मामले में पुलिस को कामयाबी मिली है। चौकी की टीम ने दो चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी एएसआई सतीष कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम गांव पोंकरी खेड़ी मौजूद थी कि उन्हें सूचना मिली कि खेतों में चोर पकडे हुए हैं।

सूचना पाकर पुलिस मौका घटनास्थल रामपाल निवासी पोंकरी खेड़ी के खेत में पहुंची जहां पर सुरेश व आस पड़ोस के खेतों के 10-12 व्यक्ति हाजिर मिले है। सुरेश उपरोक्त ने पुलिस को एक लिखित शिकायत दी जिसमें बताया गया था कि गत 14 फरवरी 2025 वह सुबह खेत में पानी लगाने गया था। वह सबमरसिबल की मोटर के पास पहुंचा तो मोटर बंद मिली जिसकी डोरी कटी हुई थी फिर उसने खेत के कमरे के पास जाकर देखा तो वहां का ताला खुला पड़ा था जिसके अन्दर से उसकी हैरो की हाल चोरी मिली।

फिर दूसरे खेत में एक मोटरसाइकिल पर तीन-चार व्यक्ति दिखाई दिए जो उसे देखकर मौके से मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए। वहीं खेत के कमरे के पास 1 कट्टा जिसमें कटी हुई बिजली की तार मिली। फिर उसने यह सूचना पड़ोसियों को दी जो सूचना पाकर खेत में आस-पास के सभी किसान भी आ गए सभी की बिजली की तार चोरी मिली।

दिन के समय एक लड़का व उसका एक साथी वहां खेत में रात को काटी हुई डोरी कट्टा को उठाने की कोशिश करने लगे तो उसने साथी किसानों की मदद से दोनों लड़कों को पकड़ लिया। पहले लड़के ने अपना नाम भूपेन्द्र निवासी रामराये व दूसरे ने अपना नाम रवि निवासी रामराये बताया। ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों व वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल सहित चोरी की गई बिजली की तार भी पुलिस की टीम के हवाले कर दी। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करके एक दिन पुलिस रिमांड हासिल करके उन्हें जिला जेल जीन्द भेज दिया है।