जिले में 2496 कामन सर्विस सेंटरों पर दी जा रही 142 प्रकार की सुविधाएं
Csc id block : हरियाणा के जींद जिले में शहर और ग्रामीण क्षेत्र के 2496 कामन सर्विस सेंटरों पर सरकारी योजनाओं समेत 142 तरह की सेवाएं आम जन को दी जा रही हैं। पिछले कुछ माह से जन सुविधा नहीं दे रहे 28 कामन सर्विस सेंटरों पर कार्रवाई करते हुए इनकी आइडी को बंद किया गया है। सीएससी (csc) के डीएम विशाल का कहना है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी और जो भी सीएससी संचालक काम नहीं करेगा, जनता को सुविधा ही उपलब्ध नहीं करवाएगा, उसकी आइडी को बंद किया जाएगा।
हर आदमी को गांव में एक ही छत के नीचे सभी सरकारी सेवाएं मुहैया करवाने के मकसद से गांवों में सीएससी खोली गई थी। इन सीएससी (csc) पर बीज के लिए लाइसेंस, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, राशन कार्ड में परिवार के किसी सदस्य का नाम हटाने या जोड़ने, जन्म पंजीकरण, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, शहरी विकास प्राधिकरण के तहत पानी के बिलों का भुगतान, नए सीवरेज कनेक्शन, नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन, संपत्ति पंजीकरण, ग्रामीण क्षेत्र प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के लिए आवेदन सहित अन्य विभिन्न कामों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। डिजिटल इंडिया योजना के तहत सरकार द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अटल सेवा केंद्र खोले गए हैं। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को सरकार द्वारा चलाए जाने वाले हर तरह की योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाना है।
गांव और कस्बे के लोग आनलाइन माध्यम से सरकारी योजनाएं के लिए आवेदन कर सकते हैं ताकि लोगों को सरकारी कार्यालय के धक्के नहीं खाने पड़ें और लोगों को फोन पर ही सरकारी योजनाओं के लिए किए आवेदन का फीडबैक मिलता रहे, लेकिन जिले के 28 सीएससी (csc) संचालक काम करने में ज्यादा रुचि नहीं दिखा रहे थे। इसके चलते लोगों को उनका लाभ नहीं मिल पा रहा था। ऐसे में एनआइसी अधिकारियों द्वारा 28 सीएससी को बंद किया गया है।
रेट लिस्ट के साथ दिया क्यूआर कोड, नहीं होगी लोगों के साथ ठगी
कामन सर्विस सेंटर (csc) संचालकों को विभिन्न कामों के लिए आनलाइन आवेदन की रेट लिस्ट भी अटल सेवा केंद्र में चस्पा करनी होती है। अब इस रेट लिस्ट के साथ नीचे क्यूआर कोड दे दिया गया है, जिसे स्कैन करते ही विभाग द्वारा निर्धारित रेट लिस्ट खुल जाएगी। इससे कामन सर्विस संचालक रेट लिस्ट के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं कर पाएंगे। अगर किसी उपभोक्ता को लगता है कि सीएससी संचालक उससे ज्यादा रुपए ले रहा है तो वह क्यूआर कोड को स्कैन करके देख सकता है, जिसके माध्यम से उपभोक्ता के फोन पर सही रेट लिस्ट खुल जाती है।
लोगों को विभिन्न योजनाओं की जनकारी और उनका लाभ लेने के लिए आनलाइन आवेदन की सुविधा घर के पास ही उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से कामन सर्विस सेंटर खोले गए हैं। जो भी (csc) संचालक ठीक से काम नहीं करते, उनकी आइडी को बंद किया जा रहा है। एनआइसी के अधिकारी समय-समय पर सीएससी का निरीक्षण करते रहते हैं, ताकि लोगों को मिलने वाली सुविधाओं का फीडबैक ले सकें।
–विशाल, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सीएससी।