हरियाणा

Cursed River In India: देश की ऐसी नदी…जिसे हाथ लगाते ही नष्ट हो जाते हैं सारे पुण्य

Cursed River In India: हिंदू धर्म में भारतीय नदियों को मां का दर्जा दिया गया है. भारत में ऐसी ही कुछ नदियां बेहद पुरानी हैं और उनसे जुड़ी कथाएं लोगों के बीच आज भी प्रचलित हैं.  इन सब नदियों के बीच एक नदी ऐसी भी है, जिसके पानी को लोग हाथ लगाने से भी घबराते हैं. इस नदी का पानी पीना तो दूर उसे हाथ तक नहीं लगाते. जानें इस नदी के बारे में.

 

 

इस नदी का नाम है कर्मनाशा

बता दें कि उत्‍तर प्रदेश  में एक ऐसी नदी है जिसके पानी को लोग छूते तक नहीं है. इस नदी का नाम कर्मनाशा है. यहां हम आपको बता दें कि कर्मनाशा दो शब्दों से बना है कर्म और नाशा. ऐसी मान्यता है कि  कर्मनाशा नदी के पानी को हाथ लगाने मात्र से ही लोगों के काम  बिगड़ जाते हैं. इतना ही नहीं, इससे अच्छे कर्म भी मिट्टी में मिल जाते हैं. इसलिए लोग इस नदी के पानी को छूते ही नहीं हैं. ना ही किसी भी काम में उपयोग में लाते हैं.

ये है पौराणिक कथा

पौराणिक कथा के अनुसार राजा हरिशचंद्र के पिता सत्यव्रत ने एक बार अपने गुरु वशिष्ठ से सशरीर स्वर्ग में जाने की इच्छा जताई. लेकिन गुरु ने इनकार कर दिया. फिर राजा सत्‍यव्रत ने गुरु विश्वामित्र से भी यही आग्रह किया. वशिष्ठ से शत्रुता के कारण विश्वामित्र ने अपने तप के बल पर सत्यव्रत को सशरीर स्वर्ग में भेज दिया. इसे देखकर इंद्रदेव क्रोधित हो गए और राजा का सिर नीचे की ओर करके धरती पर भेज दिया.

ये भी पढ़ें:   Naveen naru arrested : हरियाणवी कलाकार नवीन नारु अरेस्ट, महिला सहयोगी से रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप

 

विश्वामित्र ने अपने तप से राजा को स्वर्ग और धरती के बीच रोक दिया और फिर देवताओं से युद्ध किया. इस दौरान राजा सत्‍यव्रत आसमान में उल्‍टे लटके रहे, जिससे उनके मुंह से लार गिरने लगी. यही लार नदी के तौर पर धरती पर आई. वहीं गुरु वशिष्‍ठ ने राजा सत्‍यव्रत को उनकी धृष्‍टता के कारण चांडाल होने का श्राप दे दिया. माना जाता है कि लार से नदी बनने और राजा को मिले श्राप के कारण इसे शापित माना गया.

Back to top button