हरियाणा

Cyclone Biporjoy: हरियाणा में चक्रवात Biporjoy को लेकर अलर्ट, मौसम विभाग ने इन 8 जिलों के लिए जारी की चेतावनी

Cyclone Biporjoy: चक्रवात बिपरजोय का असर राजस्थान में देखा जा रहा है. मौसम विभाग की ओर से हरियाणा में भी इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है. तेज हवाओं और आंधी के चलते दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने अभी से तैयारी कर ली है. अगर हरियाणा में तेज हवाओं से नुकसान होता है तो बिजली निगम की टीमें बिजली व्यवस्था बहाल करने का काम करेंगी.

इन 8 जिलों में अलर्ट जारी

हरियाणा के दक्षिणी हिस्से में पड़ने वाले 8 जिलों के लिए विशेष अलर्ट घोषित किया गया है. तूफान का ज्यादा असर महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, झज्जर और रोहतक में देखने को मिलेगा. दो अन्य जिलों में प्रभाव कम होगा. इसके अलावा, राज्य के 14 जिलों में आंशिक असर देखने को मिलेगा. हालांकि, बिपरजोय के हरियाणा में ज्यादा असर की संभावना नहीं है लेकिन इसका असर साफ तौर पर 18 जून तक पता चलेगा.

कर्मचारियों को दिए आदेश

इस संबंध में निगम कर्मचारियों को पहले ही आदेश जारी कर चुका है. प्रदेश में प्री मानसून सिर पर है. इसकी तैयारियों में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लगा हुआ है. अतिरिक्त पिलर रखने के साथ ही ट्रांसफार्मर व अन्य सामान की व्यवस्था की गई है. चक्रवात के असर को लेकर हरियाणा में अलर्ट जारी होने के साथ ही बिजली निगम भी इसे लेकर अलर्ट है. मौसम विभाग के मुताबिक, इसका असर दक्षिण हरियाणा में ज्यादा देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें:   Murrah breed buffalo : हरियाणा के इस जिले में बिकी साढ़े 4 लाख रुपए की मुर्राह नस्ल की भैंस

मानसून सीजन को देखते तैयारियां पूरी

बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए बिजली विभाग द्वारा कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. इसके साथ ही, आने वाले मानसून सीजन को देखते हुए तैयारियां भी कर ली गई हैं. बिजली निगम हिसार सर्किल एसई ओम बीर ने बताया कि मानसून से पहले उनकी तैयारी पूरी है. कर्मचारियों को पहले ही अलर्ट मोड पर रखा गया है. अगर तेज हवा से कोई नुकसान होता है तो वह तुरंत बिजली व्यवस्था को दुरुस्त कराएंगे.

27 जून को मानसून आने की संभावना

एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के पंजाब और हरियाणा पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र प्रेरित करने की संभावना है. मानसून की शुरुआत की सामान्य तिथि 27- 28 जून के आसपास रहने की संभावना है. हालांकि, मौसम विभाग ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

Sudesh Poonia

मैं पत्रकार सुदेश पूनियां, पिछले साढ़े तीन साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं। पिछले काफी समय से डिजीटल मीडिया और You Tube Dharatal News चैनल पर कार्यरत हूं। मेरा हरियाणा की राजनीति और खबरों में काफी अनुभव है।
Back to top button