वायरल

पति को नींद की गोलियां देकर ससुर के साथ संबंध बनाती थी बहू, फिर एक रात हुआ ये कांड

कहा जाता है कि ससुर और बहू का रिश्ता बाप-बेटी जैसा होता है। लेकिन बिहार के सुपौल से एक ऐसी हैवानियत का मामला (The case of Brutality) सामने आया है, जिसने इस पवित्र रिश्ते को शर्मसार (Shame the relationship) कर दिया है. यहां ससुर-बहू एक-दूसरे से प्यार करने लगे और उनके बीच अवैध संबंध बना लिया। हैरानी की बात यह है कि ससुर अपनी बहू के प्यार में इस कदर पागल था कि उसने अपने ही बेटे की हत्या कर दी।

बेटे की हत्या कर थाने पहुंचा पिता

दिल दहला देने वाली घटना सुपौल जिले के सरायगढ़ थाने के भपटियाही गांव में हुई. जहां हरिनारायण यादव (Harinarayan Yadav) नाम के शख्स के अपनी बहू से अवैध संबंध थे. वे कथित तौर पर साथ रहना चाहते थे।

लेकिन आरोपी का बेटा किशन यादव इनके अवैध संबंधों (Illicit relationships) में रोड़ा बन रहा था. इसलिए उन्होंने उसे अपने रास्ते से हटाने के लिए एक साथ साजिश रची और पिता ने अपने बेटे को मौत के घाट उतार दिया।

हैरानी की बात यह है कि आरोपियों ने हत्या करने के बाद शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस से भी संपर्क किया। वहां, जॅचरी ने कहा कि उनके बेटे की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई।

छोटी बहू ने दोनों के बारे में खुलासा किया

ये भी पढ़ें:   Rewari News : हरियाणा में भांजी की शादी में भाई ने भरा सवा करोड़ रुपए का भात

पुलिस ने गांव पहुंचकर मृतक के छोटे भाई व उसकी पत्नी कविता देवी (Wife Kavita Devi) से पूछताछ की। छोटी बहू कविता ने पुलिस के सामने अपने ससुर और बहू के अवैध संबंधों का खुलासा किया।

महिला ने कहा कि उसकी बहू कृष्णा यादव के अपने ससुर हरिनारायण यादव से अवैध संबंध थे। जब जेठ हर किशन को इस बात का पता चला तो वे आए दिन उससे झगड़ने लगे। इतना ही नहीं ससुर अपने बेटे को घर भी नहीं आने देता था।

ससुर-बहू के अवैध संबंधों ( Sasur Bahu Illegal relationship) पर पंचायत हुई

बताया जाता है कि सास-बहू के अवैध संबंधों के बारे में पूरा गांव जानता था। एक बार गांव के सरपंच ने मामले के समाधान के लिए पंचायत भी बुलाई थी। ग्रामीणों के सामने दोनों सास-ससुर अलग होने को राजी हो गए थे। लेकिन पंचायत के बाद दोनों फिर अवैध हो गए। बेटे ने विरोध किया तो ससुर ने हथौड़े से कृष्णा यादव की हत्या कर दी।

Back to top button