देश-विदेशहरियाणा

Delhi-Mumbai Expressway: दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे की फरीदाबाद से होगी सीधी कनेक्टिविटी, 11 करोड़ से बनेगी ये नई सड़क

Delhi-Mumbai Expressway: दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर पड़ने वाले हरियाणा के शहरों की इससे कनेक्टिविटी करने की दिशा में कई नई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इसी कड़ी में फरीदाबाद से बीजेपी सांसद कृष्ण पाल गुर्जर और सूबे के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने गुरुग्राम कैनाल रोड़ निर्माण कार्य का शुभ मुहूर्त किया।

हालांकि 3 km लंबी यह सड़क पहले तारकोल की बनी हुई थी लेकिन अब इसे नए सिरे से आरएमसी की बनाया जाएगा, जिसपर 11 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च होगी। यह सड़क फरीदाबाद के तमाम सेक्टरों को दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे से कनेक्ट करेगी। बीजेपी सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से हरियाणा सरकार सूबे में सड़क कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है।

वहीं मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा में नए हाइवे और एक्सप्रेसवे का जाल बिछाया जा रहा है और लोगों को सुरक्षित और आरामदायक सफर का आनन्द मिलें, इस दिशा में हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेहतरीन सड़क कनेक्टिविटी प्रदेश के ट्रांसपोर्ट सिस्टम को मजबूत करती है, जिससे आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है।

परिवहन मंत्री ने बताया कि इस सड़क का निर्माण सिंचाई विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसका निर्माण कार्य जल्द ही पूरा होगा, जिससे शहर के लाखों लोगों को फायदा पहुंचेगा। इस सड़क से वो सीधे दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर चढ़ सकेंगे और उन्हें शहर की भीड़भाड़ से निजात मिलेगी, जिससे उनका सफर आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के नेतृत्व में फरीदाबाद लोकसभा विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है।

ये भी पढ़ें:   Government News:देश की इस पॉपुलर स्कीम में करें निवेश, सबसे जल्दी बनोगे करोड़पति
Back to top button