नौकरी

Dental Technician Recruitment: खुशखबरी, डेंटल टेक्निशियन के 100 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, क्या है योग्यता, जानें पूरी डिटेल्स

खुशखबरी,डेंटल टेक्निशियन का कोर्स कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का मौका आने वाला है।

Dental Technician Recruitment: खुशखबरी,डेंटल टेक्निशियन का कोर्स कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का मौका आने वाला है। राजस्थान अस्पतालों में खाली पड़े पदों को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (सीफू) की ओर से डेंटल टेक्निशियन के 131 पदों पर भर्ती निकाली है।

आरयूएचएस कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज के प्रिंसिपल डॉ. विनय कुमार व राजस्थान डेंटल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. संकल्प मित्तल ने बताया की अस्पतालों के आउटडोर में दांतों से संबंधित बीमारियों से पीड़ित मरीजों का ग्राफ जिस रफ्तार से बढ़ रहा है, उस हिसाब से डेंटल टेक्निशियन उपलब्ध नहीं हैं।

हर तरह के काम में सहयोग करने वाले डेंटल टेक्निशियनों की कमी के कारण दंत चिकित्सकों को भी खासी दिक्कत हो रही है।

उधर, साल 2013 में 94, 2016 में 72 और अब 2023 में 131 पदों पर डेंटल टेक्निशियन की यह भर्ती निकाली गई है।

दस्तावेज सत्यापन का काम शुरू

आचार संहिता लगने से पहले फार्मासिस्ट, नर्सिंग ऑफिसर, लैब टेक्निशियन, असिस्टेंट रेडियोग्राफर और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता को नियुक्ति दिए जाने की है।

मुख्य सचिव ऊषा शर्मा और चिकित्सा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह के निर्देश पर त्रुटि संशोधन, आवेदन पत्रों व दस्तावेजों की जांच का काम प्रारंभ कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:   HSSC News: बड़ी खुशखबरी! सीएम खट्टर ने बताया इस दिन तक आएगा ग्रुप D का रिजल्ट

डेंटल चेयर की मॉनिटरिंग के साथ कई काम

चिकित्सा विभाग की ओर से डेंटल टेक्निशियन के जॉब चार्ट में शामिल कामों में डेंटल प्रोसीजर के दौरान दंत चिकित्सक, लैब और एचओडी का सहयोग करना।

स्टोर का रिकार्ड रखना, डेंटल चेयर की मॉनिटरिंग करना, सर्जरी के दौरान काम में आने वाले उपकरणों को संक्रमण रहित करना सहित अन्य काम शामिल है।

डेंटल टेक्निशियन की सबसे अधिक जरूरत ग्रामीण क्षेत्रों में पड़ रही है। वहीं युवाओं को लंबे समय से इस भर्ती का इंतजार है।

कई युवा डेंटल टेक्निशियन का कोर्स करने के बाद भी सरकारी नौकरी से वंचित है। उन्होंने प्राइवेट संस्थानों में काम करना पड़ रहा है।

Back to top button