अमेरिका ने 119 भारतीयों को किया डिपोर्ट, अमृतसर पहुंचेंगा विमान

Delhi: डोंकी के रास्ते अमेरिका में जाने वाले भारतीयों को डोनाल्ड ट्रंप की सरकार द्वारा डिपोर्ट करने की प्रक्रिया जारी हैं। अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा की जा रही डिपोर्टेशन कार्रवाई के बाद कल यानि शनिवार को करीब 119 भारतीयों को लेकर दूसरा विमान अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचेगा। इनमें सबसे ज्यादा 67 पंजाबी युवा शामिल हैं। अनुमान है कि उक्त विमान कल यानि शनिवार को सुबह करीब 10 से 11 बजे अमृतसर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचेगा।
नौ दिन पहले अमेरिका ने 104 भारतीयों को डिपोर्ट किया था, लेकिन इस बार 119 लोगों को वापस भारत छोड़ने के लिए अमेरिका से हवाई जहाज उड़ान भर चुका हैं। यह हवाई जहाज भी पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर इन लोगों को लेकर उतरेगा। हालांकि इस बार अमृतसर एयरपोर्ट से ऐसी कोई जानकारी जारी नहीं की हैं, लेकिन सूत्रों के अनुसार शनिवार को यह हवाई जहाज अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचने वाला हैं।
सूत्रों के अनुसार अमेरिका से डिपोर्ट होने वालों में सबसे ज्यादा पंजाब के 67 लोग, हरियाणा के 33, गुजरात के आठ, उत्तरप्रदेश के तीन, महाराष्ट्र के दो, राजस्थान के दो, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर व गोवा के दो-दो लोग शामिल हैं। जिनको अमेरिका सरकार ने पकड़कर वापस भारत भेजा हैं। अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचने सभी युवाओं के रिकार्ड की जांच की जाएगी, ताकि पता लगाया जा सके कि किसी युवक के खिलाफ कोई अपराधिक मामला तो दर्ज नहीं हैं।
सैन्य विमान से छोड़ा जाएगा भारत
आपकों बता दे कि पांच फरवरी को अमेरिका सेना का सी 17 विमान के माध्यम से भारतियों को लेकर आए थे। जहां पर सभी लोगों के हाथ व पांव को बंधा हुआ था और उनको अमृतसर एयरपोर्ट पर आने के बाद छोड़ा गया था। इन लोगों को भारत भेजने में करीब 6 करोड़ रुपए का खर्च आया.
अमेरिका में करीब 7 लाख अवैध भारतीय प्रवासी
डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2023 तक अमेरिका में करीब सात लाख भारतीय अवैध तरीके से प्रवेश किया हुआ हैं। पिछले तीन सालों में इसकी रफ्तार ज्यादा बढ़ गई हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में पिछले तीन सालों में 90 हजार भारतीयों को अमेरिका में अवैध तरीके से घुसते हुए पकड़ा हैं। इसमें सबसे ज्यादा पंजाब, हरियाणा, गुजरात और आंध्र प्रदेश के लोग शामिल हैं।