Ind vs Pak Tickets : भारत-पाक मैच की टिकट को लेकर होड़, 41 लाख तक पहुंचे रिसेल के दाम
Mar 4, 2024, 15:50 IST

Ind vs Pak Tickets : क्रिकेट के मैदान पर जब भी भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीमें आमने-सामने होती है, तो दोनों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है। भारत और पाकिस्तान के मैच का क्रेज ही कुछ ऐसा रहता है कि सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है, लोग टीवी स्क्रीन से हटने का नाम नहीं लेते और स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे फैंस हूटिंग करते हुए नजर आते हैं। क्रिकेट के मैदान पर भारत-पाक की टीमें अब टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में एक-दूसरे से भिड़ेगी। बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 9 जून से होना है, जिससे पहले भारत-पाक मैच की टिकटों (Ind vs Pak Tickets) के दाम आसमान छू रहे हैं। हाल ही में USA की रिपोर्ट के अनुसार, भारत-पाक मैच की टिकट की सबसे कम कीमत छह डॉलर यानी 497 रुपये है। दरअसल, USA की एक रिपोर्ट के अनुसार, टिकटों की आधिकारिक सेल में IND vs PAK मैच की टिकट की सबसे कम कीमत 6 डॉलर यानी 497 है। वहीं, सबसे ज्यादा कीमत वाली टिकट (Ind vs Pak Tickets) 400 डॉलर यानी 33 हजार 148 रुपये है (बिना टैक्स)। हालांकि, स्टबहब और सीटगीक जैसे प्लेटफार्मों पर, टिकट की कीमतें काफी ज्यादा हैं। आधिकारिक सेल पर जिस टिकट की कीमत 400 डॉलर थी, रीसेल साइटों पर उसकी कीमत 40,000 डॉलर है, यानी लगभग 33 लाख रुपये। अगर इसमें प्लेटफॉर्म फीस भी जोड़ दी जाए तो इसकी कीमत 50000 डॉलर तक हो जाएंगे, यानी की 41 लाख रुपये। बता दें कि सेकेंड्री मार्केट मं सुपर बाउल 58 के टिकट (Ind vs Pak Tickets) की कीमत अधिकतम 9000 डॉलर है, जबकि एनबीए फाइनल के लिए कोर्टसाइड सीटें अधिकतम 24,000 डॉलर की मिलती हैं। भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak Tickets) के बीच काफी लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है, लेकिन यह दोनों ही टीमें आईसीसी टूर्नामेंट में एक-दूसरे से भिड़ती हुई नजर आती है। आखिरी बार दोनों ही ने टीमें विश्व कप 2023 में एक-दूसरे का सामना किया था।