America minimum wage : अमरीका में रहने वाले भारतीयों की बढ़ी कमाई, अब हर घंटे के मिलेंगे 1400 रूपये
Mar 4, 2024, 07:59 IST

America minimum wage : अमरीका में भारतीय लोगों की काफी डिमांड हैं। अमेरिका में रहकर काम करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। वहां के 22 राज्यों में पहली तारीख से 'मिनिमम वेज' को बढ़ा दिया गया है। इससे एक करोड़ से ज्यादा कामगारों को फायदा होगा। मिनिमम वेज असल में एक तय रकम है, जो कामगारों को मिलती है। वहां हर राज्य में अलग-अलग मिनिमम वेज तय है। इसके तहत कामगारों को हर घंटे के हिसाब से एक तय पेमेंट मिलती है। सबसे ज्यादा मिनिमम वेज न्यूयॉर्क, कैलिफोर्निया और वॉशिंगटन में बढ़ा है। अब वहां काम करने वाले कामगारों को हर घंटे कम से कम 16 डॉलर मिलेंगे। बताया जा रहा है कि इसका सबसे ज्यादा फायदा महिलाओं को होगा. इसका फायदा लेने वाले हर 10 में से 6 कामगार महिला होंगी। इन राज्यों में इतना बढ़ा मिनिमम वेज अलास्का: 11.73 डॉलर अरिजोनाः 14.35 डॉलर कैलिफोर्नियाः 16 डॉलर कोलोराडोः 14.42 डॉलर कनेक्टिकटः 15.69 डॉलर डेलावेयरः 13.25 डॉलर हवाईः 14 डॉलर इलिनोइसः 14 डॉलर माइनः 14.15 डॉलर मैरीलैंडः 15 डॉलर मिशिगनः 10.33 डॉलर मिनेसोटाः 10.85 डॉलर मिसूरीः 12.30 डॉलर मोंटानाः 10.30 डॉलर नेब्रास्काः 12 डॉलर न्यू जर्सीः 15.13 डॉलर न्यूयॉर्कः 16 डॉलर ओहायोः 10.45 डॉलर रोडे आइलैंडः 14 डॉलर साउथ डकोटाः 11.20 डॉलर वरमाउंटः 13.67 डॉलर वॉशिंगटनः 16.28 डॉलर इन तीन राज्यों में इस साल बढ़ेगा मिनिमम वेज मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्यों के अलावा 38 शहरों और काउंटी ने भी अपने यहां मिनिमम वेज को बढ़ा दिया है.।